×

Sarfarosh 2 Movie: आमिर खान की फिल्म सरफरोश का बनेगा सीक्वल, जानिए कब आएगा

Sarfarosh 2 Release Date: आमिर खान ने सरफरोश के 25वीं वर्षगांठ पर बताया कि वो इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कबतक रिलीज होगी सरफरोश 2

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 11 May 2024 1:48 PM IST
Aamir Khan Movie Sarfarosh 2 Release Date Cast
X

Sarfarosh 2 Release Date Cast

Sarfarosh 2 Release Date: कल यानि 10 मई 2024 को Sarfarosh की 25वीं वर्षगांठ थी। 1999 मे रिलीज हुई फिल्म Sarfarosh की स्पेशल स्क्रीनिंग थी। जिसको लेकर ऐसी खबरें आ रही थी। आमिर खान (Aamir Khan) इस स्पेशल स्क्रीनिंग में सरफरोश के सीक्वल की घोषणा कर सकते हैं। जबसे ये खबर सोशल मीडिया पर आई है, हर कोई यहीं जानना चाहता है कि क्या समच में Sarfarosh 2 बनने जा रही है।

क्या बनेगा सरफरोश का सीक्वल (Is Sarfarosh 2 Coming)-

सरपरोश की 25वीं वर्षगांठ की विषेष स्क्रीनिंग रेडियो नशा द्वारा आयोजित की गई है। और इसमें आमिर खान (Aamir Khan) के अलावा जॉन मैथ्यू मैथन, मुकेश ऋषि, ललित पंडित, नसीरूद्दीन शाह, मकरंद देशपांडे, स्मिता जयकर, मनोज जोशी, उपासना सिंह, अखिलेश मिश्रा व आखाश खुराना भी शामिल हैं।

कई सालों से ये चर्चा थी कि डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मैथन सरफरोश के दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं। एक समय यह खबर आई थी कि जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका निभाएंगे। 2020 में, जॉन ने पुष्टि की कि वह जब सीक्वल पर काम नहीं कर रहे हैं।

जिसपर अब आमिर खान ने कहा कि- मैं सालों से जॉन (निर्द्शक) से Sarfarosh 2 बनाने के लिए कह रहा हूँ। इसके साथ ही फिल्म का अंत इस तरह हुआ कि हम इस फिल्म का दूसरा भाग बना सकें। मैने जॉन से कहा है कि अगर वह एक अच्छी कहानी लिखते हैं, तब हम सरफरोश 2 (Sarfarosh 2) बना सकते हैं। इस बार उन्होंने मुझे बताया कि वह कोशिश कर रहे हैं।

सरफरोश 2 कब आएगी (Sarfarosh 2 Release Date)-

सरफरोश 2 (Sarfarosh 2 Movie) पर आमिर खान (Aamir Khan) काम करना तो चाहते हैं, उन्होंने ऐसा कहा भी है कि एक अच्छी स्क्रीप्ट मिली तो वो इस पर जरूर काम करेंगे। लेकिन Sarfarosh 2 कब तक रिलीज होगी या आमिर खान कबतक इस पर काम करना शुरू करेंगे। इसको लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है।

सरफरोश 2 कास्ट (Sarfarosh 2 Cast)-

सरफरोश 2 (Sarfarosh 2 Movie) में आमिर खान (Aamir Khan) नजर आएंगे या नहीं इसपर भी किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की जा सकती है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि यदि आमिर खान की फिल्म Sarfarosh का सीक्वल बनेगा तो वो इसका हिस्सा जरूर बनेंगे। भले ही प्रोड्यूसर के तौर पर बने।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story