TRENDING TAGS :
Sarfira Collection Day 1: अक्षय कुमार की सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप, जाने कलेक्शन
Sarfira Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों के रिकॉर्ड को क्या तोड़ पाएगी नेशनल विजेता फिल्म की हिंदी रीमेक, जानिए सरफिरा का कलेक्शन
Sarfira Collection Day 1: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सरफिरा तमिल फिल्म सोरारई पोटरू (2020) की हिंदी रीमेक है, जो एयर डेक्कन के संस्थापन गोपीनाथ संस्मरण में बनाई गई है। जिन्होंने 2000 के दशक में कम लागत वाली एयरलाइन बनाई थी। फिल्म Sarfira में गोपीनाथ की कहानी को अक्षय कुमार ने बड़े पर्दे पर हिंदी सिनेमा में उजागर किया है। अक्षय कुमार को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं क्योंकि अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए ये साल रहा हो या पिछला साल कुछ खास नहीं रहा है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की लगातार कई सारी फिल्में तो रिलीज हुई लेकिन वो फिल्में कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई तो वहीं अक्षय कुमार को Sarfira से काफी उम्मीदे हैं। चलिए जानते हैं पहले दिन अक्षय कुमार की सरफिरा उनकी उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाई है। और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल कितना कलेक्शन (Sarfira Box Office Collection Day 1) किया है।
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Sarfira Box Office Collection Day 1 In Hindi)-
अक्षय कुमार ने फिल्म Sarfira में वीर म्हात्रे का किरदार प्ले किया है। जो एक ऐसा सपना देखता है, जिसको शायद ही हकीकत में बदल पाना मुमकिन हो। वीर म्हात्रे आम आदमियों के लिए कम रूपए में एयरलाइन से यात्रा कराने का सपना देखता है। और वो अपना ये सपना पूरा करने में सफल भी हो जाता है। लेकिन एयरलाइन के बड़े उद्योगपतियों को उनका ये सपना पसंद नहीं आता है और फिर वीर म्हात्रे के जीवन में वो घड़ी आती है। जोकि सबकुछ बदल कर रख देती है। ये तो रही फिल्म की कहानी अब बात करते हैं फिल्म के कलेक्शन (Sarfira Day 1 Colleciton) के बारे में
यदि हम अक्षय कुमार की फिल्म Sarfira के पहले दिन के यानि शुक्रवार के कलेक्शन की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म Sarfira को बॉक्स ऑफिस पर आज कमल हासन की फिल्म Indian 2 और पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म Kalki 2898 AD से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिली है। यही वजह है कि अक्षय कुमार की सरफिरा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.88 करोड़ (Sarfira Collection Day 1) के करीब कलेक्शन किया है। जोकि उम्मीद से भी कम है। अब देखने लायक होगा की आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में कितनी बढ़ोत्तरी होती है।