×

Sarfira Real Story: कौन हैं Captain G.R. Gopinath, जिन पर बनी है अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा

Who is Captain G.R. Gopinath: अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा है रियल बेस्ड स्टोरी, चलिए जानते हैं कौन है कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ और क्या है सरफिरा की पूरी कहानी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 10 July 2024 6:38 PM IST
Akshay Kumar Movie Sarfira Real Story
X

Sarfira Movie Based On 

Sarfira Is A Based On: अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movie) की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म सरफिरा का जबसे ट्रेलर जारी हुआ है। हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा (Sarfira Movie) की कहानी वास्तविक घटना पर आधारित है। बता दे कि सरफिरा साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसको साउथ में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। सरफिरा एक रियल लाइफ स्टोरी जोकि भारतीय आर्मी सेना के Captain G.R. Gopinath के जीवन पर आधारित है। चलिए जानते हैं कौन है Captain G.R. Gopinath और क्या है अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा (Sarfira Story) की वास्तविक कहानी

सरफिरा की रियल कहानी क्या है (Sarfira Real Story In Hindi)-

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सरफिरा एक वास्तविक कहानी (Sarfira Movie Story) पर आधारित है। जिसमें दिखाया गया है कि एक आम आदमी अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी चुनौती का सामना करता है। फिल्म सरफिरा में अक्षय कुमार एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं। जो आम आदमी के लिए एक सपना देखते हैं, कम रूपए में एयरलाइन से ट्रैवल कराने का, वो इसके लिए हर किसी से मद्द मांगते हैं। लेकिन उनकी मद्द कोई भी नहीं करता है। लेकिन अपनी माँ के सपने को पूरा करने के लिए वो जी-जान लगा देते हैं। और खुद की एक एयरलाइन भी शुरू कर देते हैं। जो आम-आदमियों को कम रूपए में ट्रैवल कराती है। लेकिन बड़े उद्योगपति और एयरलाइन के मालिक बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि उनकी ये एयरलाइन चले और वो इसे बंद करने की पूरी कोशिश करते हैं। जिसके लिए उनको कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसा कहा जाताहै कि सरफिरा की कहानी एयर डेक्कन के संस्थापन कैप्टन जीआर गोपीनाथ की लाइफ से इंस्पायर्ड है।

कौन है कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ (Who is Captain G.R. Gopinath In Hindi)-


कैप्टन गोपीनाथ (Captain G.R. Gopinath) का जन्म हसन के गोरूर के एक छोटे से गाँव में हुआ था। उनके पिता, रामास्वामी अयंगर, एक स्कूल शिक्षक थे और उनका उन पर बहुत प्रभाव था। कैप्टन गोपीनाथ को मुख्य रूप से भारत में कम लागत वाली विमानन सेवा की शुरुआत करने में उनकी भूमिका के लिए प्रसिद्ध है। न केवल एक, बल्कि उन्होंने कई अन्य उद्यमी भूमिकाएँ निभाईं जिनमें डेयरी और पोल्ट्री फार्मिंग, सेरीकल्चर कंसल्टेंट, होटल मालिक, एनफील्ड बाइक डीलर और स्टॉकब्रोकर (G.R. Gopinath Business) शामिल हैं। उन्हें पारिस्थितिक रूप से टिकाऊ सेरीकल्चर फार्म में उनके अभिनव तरीकों के लिए 1996 में रोलेक्स लॉरेट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। Captain G.R. Gopinath ने भारतीय सेना में आठ साल तक नौकरी की। जहां वे 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध का भी हिस्सा रहे हैं।

जब कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ ने 1990 के दशक के मध्य में डेक्कन एविएशन शुरू करने का फैसला किया, तो उन्होंने ऐसे बाजार में कदम रखा, जहां प्रतिस्पर्धा लगभग शून्य थी। एकमात्र अन्य एयर चार्टर कंपनी, पवन हंस, एक सरकारी स्वामित्व वाली इकाई थी, जिसकी प्राथमिकताएं लाभ के अलावा अन्य थीं। उनके पास सेवानिवृत्त लेकिन युवा रक्षा पायलटों और इंजीनियरों का एक बड़ा समूह भी था, जिसमें से वे चुन सकते थे।

कैप्टन गोपी ने 1997 में मित्र कैप्टन के.जे. सैमुअल के साथ मिलकर एक पट्टे पर हेलीकॉप्टर के साथ जो शुरुआत (Deccan Charger Airline Start) की थी - जो बैंगलोर के इन्फैंट्री रोड पर एक छोटे से कार्यालय से संचालित होती थी - तब से 13 हेलिकॉप्टरों और तीन विमानों के बेड़े के साथ एक परिपक्व व्यवसाय में विकसित हो गई है।

कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ (Captain G.R. Gopinath) भारतीय सेना में अधिकारी थे। कहा जाता है कि उन्होंने आम आदमियों के लिए एक सपना देखा था। जोकि कम रूपए में एयरलाइन से सैर कराने का, उन्होंने काफी मुश्किलों के बाद इस सपने को पूरा भी किया और एयर डेक्कन नाम के एयरलाइन की स्थापना भी की थी। लेकिन उनके विरोधियों को ये मंजूर नहीं था। शायद यही वजह थी की उनकी ये एयरलाइन ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और बंद हो गई।

कैप्टन जी.आर.गोपीचंद की पत्नी कौन हैं (Captain G.R. Gopinath Wife Name)-

कैप्टन गोपीचंद की पत्नी का नाम भार्गवी (G.R. Gopinath Wife) है। जो बेकरी उद्यम, बन वर्ल्ड चलाती हैं। Captain G.R. Gopinath की दो बेटियां हैं, जिनका नाम पल्लवी और कृतिका (Captain G.R. Gopinath Daughters Name) है। जो पिता के बिजनेस को देखती हैं।

कैप्टन जी.आर. गोपीचंद नेटवर्थ (Captain G.R. Gopinath Net Worth In Hindi)-

यदि हम कैप्टन जी.आर.गोपीचंद के कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो Captain G.R. Gopinath के पास कुल 375 करोड़ रूपए (Captain G.R. Gopinath Net Worth In Rupees) की संपत्ति है।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story