×

Satish Kaushik: कॉमेडी में सतीश कौशिक का कोई जवाब नहीं था, वीडियो देख हंसते-हंसते रो पड़ेंगे आप

Satish Kaushik: बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक दिग्गज कलाकार आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चला गया। सतीश कौशिक के यूं अचानक निधन की खबर ने उनके करीबियों को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स दिवंगत अभिनेता सतीश को श्रद्धांजलि दे रहें हैं। इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Shivani Tiwari
Published on: 9 March 2023 3:04 PM IST (Updated on: 9 March 2023 3:09 PM IST)
Satish Kaushik
X

Satish Kaushik (Photo- Social Media)

Satish Kaushik: बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक दिग्गज कलाकार आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चला गया। सतीश कौशिक के यूं अचानक निधन की खबर ने उनके करीबियों को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स दिवंगत अभिनेता सतीश को श्रद्धांजलि दे रहें हैं। इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

एक्टिंग के साथ ही डायरेक्टिंग में भी थे माहिर

जानकारी के लिए बता दें कि सतीश एक्टिंग में तो माहिर थे ही, लेकिन साथ ही वह कई और फील्ड में भी निपुण थे। वह एक बेहतरीन डायरेक्टर होने के साथ ही एक प्रोड्यूसर भी थे। यही नहीं वह एक कॉमेडियन और स्क्रीन राइटर भी थे। सतीश खासतौर पर अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए जाने जाते थे, उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी। वो किसी के चेहरे पर मुस्कान बड़ी ही आसानी से ला देते थे, जिसका जिक्र अजय देवगन भी अपने पोस्ट में कर चुके हैं।


सबकी आंखे नम कर हमेशा के लिए से चले गए सतीश

अभिनेता सतीश कौशिक हमेशा सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाते रहते थे, अपनी फिल्मों और कॉमेडी से सबको हंसाने वाले अभिनेता आज सबको रुलाकर हमेशा के लिए दुनिया को छोड़ गए। अपने काम के जरिए सतीश लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला चुके हैं, भले ही वह हमारे बीच नहीं रहें लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वह हमेशा ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट छोड़ जायेंगे।

सतीश के ये वीडियो देख हंसते-हंसते रो पड़ेंगे आप

दिवंगत अभिनेता सतीश ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में काम किया है, जिसे देख आज भी दर्शक पेट दबाकर हंसते हैं। उनके मजेदार डायलॉग्स आज भी काफी पॉपुलर हैं और उनका कॉमिक टाइमिंग, उसका तो कोई जवाब ही नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो

सतीश कौशिक के निधन के बाद उनके कई विडियोज वायरल हो रहें हैं। इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाइफ के ऊपर एक मजेदार गाना गा रहें हैं। अभिनेता का यह वीडियो देख फैंस भावुक हो गए हैं, और जमकर रिएक्शन दे रहें हैं।




Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story