×

Satish Kaushik Death Latest Update: सतीश की मौत पर पत्नी शशि कौशिक का फूटा गुस्सा, कहा- 'बदनाम कर रहे हैं'

Satish Kaushik Death Latest Update: सतीश कौशिक की मौत पर किए जा रहे दावों पर आखिरकार उनकी पत्नी शशि कौशिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा है?

Ruchi Jha
Published on: 14 March 2023 2:38 PM IST (Updated on: 15 March 2023 2:58 PM IST)
Satish Kaushik Death Latest Update: सतीश की मौत पर पत्नी शशि कौशिक का फूटा गुस्सा, कहा- बदनाम कर रहे हैं
X

Satish Kaushik Death Latest Update: दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की मौत को लेकर हर दिन एक नया दावा किया जा रहा है। किसी का कहना है कि उनकी हत्या की गई है, तो कोई उनकी मौत को रहस्यमयी बता रहा है। इस बीच सतीश के दोस्त की पत्नी सान्वी ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे, जिसकी दिल्ली पुलिस भी बेहद बारिकी से जांच कर रही है।

सान्वी मालू ने सतीश की हत्या का किया था दावा

दरअसल, दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि उनके कारोबारी पति विकास मालू जो सतीश कौशिक के दोस्त हैं, उन्होंने 15 करोड़ रुपए के लिए सतीश की हत्या की होगी। बता दें कि यह वही विकास मालू है, जिसकी होली पार्टी में सतीश कौशिक पहुंचे थे और सान्वी मालू इस कारोबारी की दूसरी पत्नी है।

महिला के आरोपों पर शशि की प्रतिक्रिया

अब इस पूरे मामले पर सतीश कौशिक की पत्नी का बयान भी सामने आ गया है। उनका कहना है कि उनके पति दिल्ली में होली की एक पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे और पैसों की लेनदेन के आरोप आधारहीन हैं। 'एबीपी न्यूज' से एक खास बातचीत में सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने कहा, ''सतीश कौशिक और कारोबारी विकास मालू अच्छे दोस्त थे और उनके बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ। विकास खुद काफी अमीर हैं और उन्हें उनके पति से पैसे लेने की जरूरत नहीं थी।''

शशि कौशिक ने आगे बताया, ''पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उन्हें 98 फीसदी ब्लॉकेज था और नमूनों में ड्रग्स नहीं पाया गया है। पुलिस ने सभी चीजों की जांच-पड़ताल की है। मुझे नहीं समझ आ रहा है कि कैसे वो दावा कर रही है कि उन्हें दवाइयां दी गई और उनकी हत्या की गई। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मेरे पति की मौत के बाद वो उन्हें बदनाम क्यों करना चाहती है?''

शशि ने महिला के आरोपों पर उठाए सवाल

शशि कौशिक ने आगे कहा, ''उसका अपना एजेंडा है, क्योंकि हो सकता है कि वो अपने पति से पैसे लेना चाहती हो और वो अब सतीश जी को भी शामिल कर रही है। मैं उससे आग्रह करना चाहती हूं कि कृप्या कर वो ऐसा गेम ना खेले। मुझे इस मामले में कोई संदेह नहीं है। इसलिए इस मामले में आगे जांच नहीं होनी चाहिए। अगर मेरे पति ने इतनी रकम दी होती तो मुझे जरूर बताया होता। मुझे लगता है कि मेरे पति के गुजर जाने के बाद यह सभी चीजें गलत हो रही हैं।''

सान्वी ने लिखी थी दिल्ली पुलिस को चिट्ठी

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है कि सतीश के कारोबारी दोस्त विकास मालू की पत्नी सान्वी का यह दावा है कि सतीश की हत्या उसके पति ने की है। सान्वी ने यह दावा दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर किया था। इस चिट्ठी में उन्होंने ने लिखा था, ''मेरे पति विकास ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। दुबई में एक पार्टी के दौरान इन पैसों को लेकर सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच बहस हुई थी। विकास मालू ने रशियन लड़कियों को बुला कर सतीश कौशिक को ब्लू पिल्स की ओवरडोज देने की बात कही थी। इसलिए मुझे लगता है कि सतीश कौशिक की मौत में मेरे पति का हाथ हो सकता है।''

पुलिस करेगी 25 लोगों से पूछताछ

जहां एक तरफ शशि कौशिक इस मामले में अब कोई जांच नहीं चाहती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंप दी गई है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 से अधिक कर्मचारी स्तर के लोगों का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पार्टी में मौजूद 25 लोगों की सूची तैयार की है, जिनमें दो बिल्डर और एक ज्वेलर भी शामिल है। अब पुलिस इन सभी से पूछताछ करेगी।

जहां एक तरफ विकास मालू की पत्नी सान्वी उन पर आरोप लगा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सतीश कौशिक की पत्नी विकास मालू का बचाव कर रही हैं। अब देखना यह होगा कि क्या शशि की इस प्रतिक्रिया पर सान्वी कोई जवाब देती हैं या नहीं? वैसे आप इस पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story