×

Satyameva Jayate 2: ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन के बीच दमदार किरदार में दिखे John Abraham

Satyameva Jayate 2: जॉन अब्राहम (John Abraham upcoming movie) ने फ‍िल्‍म का पोस्‍टर जारी करते हुए ट्रेलर आने की जानकारी दी।

Anushi Gupta
Written By Anushi GuptaPublished By Ragini Sinha
Published on: 25 Oct 2021 5:36 PM IST
Satyameva Jayate- 2 trailer video
X

Satyameva Jayate- 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज (social media) 

Satyameva Jayate- 2 : आपको बता दें की जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म Satyameva Jayate 2 का ट्रेलर आज ही लांच हो गया है। ट्रेलर (Trailer) देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी बेहद अच्छी होने वाली है। फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla kumar) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है। ट्रेलर में जॉन अब्राहम एक्टिंग मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं, दिव्या उनका बखूबी साथ दे रही हैं। फिल्म में जॉन एक पुलिस वाले का रोल निभाते नजर आएंगे। ट्रेलर को जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "करप्शन करेंगे ढेर, भारत मां के तीन शेर! ट्रेलर आ चुका है।

दमदार किरदार में दिखे जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम (John Abraham upcoming movie) ने फ‍िल्‍म का पोस्‍टर जारी करते हुए ट्रेलर आने की जानकारी दी। डायरेक्‍टर मिलाप मिलन जावेरी (director Milap Zaveri) की इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे। रविवार को फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें अभिनेत्री दिव्या खोसला रौद्र रूप में दिख रही हैं। फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) को साल 2020, अक्टूबर में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना (Corona) के चलते इसकी रिलीज टल गई। अब यह फिल्म 25 नबंवर को रिलीज होगी। इससे पहले भी कई फिल्मों में जॉन अब्राहम द्वारा दमदार एक्शन और रोमांस का कॉम्बो देखने को मिला था।

ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग और डायलॉग

ट्रेलर की बात करें तो जॉन अब्राहम (John Abraham) भरपूर एक्शन और जबरदस्त डायलॉग के साथ दिखाई दे रहें हैं। फिल्म में काफी एक्शन देखने को मिलेगा जिसमे जॉन अब्राहम भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की ट्रेलर के बाद पूरी फिल्म 25 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है ।ragragजिसे लेकर फैंस काफी बेताब नज़र आ रहे हैं।एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story