×

Satyanaas Song; चंदू चैंपियन का गाना सत्यानास आते ही हुआ ट्रेंड,कार्तिक के अतरंगी डांस ने जीता दिल

Chandu Champion Satyanaas Song; कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का पहला गाना Satyanaas जिसको Arijit Singh ने गाया है हुआ रिलीज

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 24 May 2024 3:41 PM GMT (Updated on: 24 May 2024 3:52 PM GMT)
Kartik Aaryan Movie Chandu Champion Satyanaas Song
X

Chandu Champion Satyanaas Song

Chandu Champion Satyanaas Song: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion Movie) का पहला गाना जिसको Arijit Singh ने गाया है. आज रिलीज कर दिया गया है. चंदू चैंपियन मूवी के पहले गाने का नाम सत्यानास (Satyanaas Song) है. ये गाना यूट्यूब पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। इस गाने में कार्तिक आर्यन के डांस और Arijit Singh की आवाज ने जमकर तड़का लगाया है. चंदू चैंपियन (Chandu Champion Satyanaas Song)का गाना फुल मस्ती पर आधारित है. सत्यानास गाने में कार्तिक आर्यन अपनी टीम के साथ ट्रेन के ऊपर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने का कल टीज़र रिलीज़ किया गया था. आज जाकर पूरा गाना रिलीज़ कर दिया गया है।

चंदू चैंपियन सत्यानास गाना (Chandu Champion Satyanaas Song Review)-

अरिजीत सिंह, नक्श अज़ीज़ और देव नेगी द्वारा गाया गया चंदू चैंपियन का गाना सत्यानास अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखा गया है। और संगीत प्रीतम ने दिया है। "सत्यानास गाने "(Satyanaas Song) में कार्तिक आर्यन और उनके दोस्त ट्रेन के अंदर और ऊपर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।

चंदू चैंपियन का गाना सत्यानास इसलिए भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। क्योंकि इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh Satyanaas Song) ने गाया है।

चंदू चैंपियन रिलीज डेट ( Chandu Champion Release Date)-

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की इस साल की सबसे ज्यादा अवेडेट फिल्म (Chandu Champion Movie) की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बता दे कि फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज हो जाएगी। फिल्म का टीज़र कार्तिक आर्यन ने अनोखे तारीख से जारी किया हैं। इस फिल्म का दर्शकों काफी लंबे समय से इंतजार था।

Chandu Champion Cast (चंदू चैंपियन कास्ट) -

नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, यह फिल्म कार्तिक आर्यन इस फिल्म में मुख्य किरदार में है। कटरीना कैफ, भुवन अरोरा, पालक लालवानी, एडोनिस कापसलिस व अन्य

Chandu Champion Story (चंदू चैंपियन स्टोरी) -

बता दे कि कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion Movie) की कहानी यह कथित तौर पर फ्रीस्टाइल तैराक और भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है।

Chandu Champion Budget (चंदू चैंपियन बजट) -

नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित कार्तिक आर्यन की इस फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion Movie) का बजट 100 करोड़ के करीब बताया जा रहा है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Bollywood Content Writer

Bollywood Content Writer

Next Story