×

सौम्या टंडन शादी को लेकर है इमोशनल, पर इसमें नहीं पसंद उन्हें कोई शर्त

suman
Published on: 22 April 2017 10:38 AM IST
सौम्या टंडन शादी को लेकर है इमोशनल, पर इसमें नहीं पसंद उन्हें कोई शर्त
X

मुंबई: शर्तो पर आधारित संबंध अनिता भाभी यानि सौम्या टंडन को पसंद नहीं हैउनका यह भी कहना है कि यदि किसी को सही व्यक्ति नहीं मिलता है तो शादी करना भी जरूरी नहीं होता है। सौम्या ने एक बयान में कहा, कि वे शर्तो पर आधारित संबंध में यकीन नहीं करती और इसलिए कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का सवाल ही पैदा नहीं होता। यदि शादी में प्यार व प्रतिबद्धता न हो तो इसका कोई अर्थ नहीं है। किसी एजेंडे के लिए शादी करना गलत है।

आगे....

टेलीविजन पर आने वाले सीरियल भाबी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का रोल प्ले करने वाली सौम्या ने कहा, वे कभी किसी उद्देश्य या कारण या किसी एजेंडे के तहत कभी शादी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, यह भी लगता है कि किसी भी शख्स को तब तक शादी करने की कोई जरूरत नहीं है, जब तक कि उसे कोई ऐसा शख्स न मिल जाए जो वास्तव में अपनी जिंदगी उसके साथ गुजारना और परिवार शुरू करना चाहता हो। चैनल जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट मैरिज पर शो लाने वाला है।



suman

suman

Next Story