Saurabh Murder Case पर भोजपुरी में बना गाना Drum Mein Raja हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल मचा बवाल

Saurabh Meerut Murder Case Bhojpuri Song: मेरठ हत्याकांड पर भोजपुरी में बना डाला गाना जिसकी वजह से भड़के नेटिजन्स

Shikha Tiwari
Published on: 10 April 2025 9:02 AM IST (Updated on: 10 April 2025 9:03 AM IST)
Saurabh Muskan Bhojpuri Song Drum Mein Raja
X

Saurabh Meerut Murder Case Bhojpuri Song Drum Mein Raja (Image Credit-Social Media)

Saurabh Meerut Murder Case Bhojpuri Song: मेरठ हत्याकांड के बारे में किसको नहीं पता इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। सौरभ राजपूत जिसकी हत्या उसकी पत्नी मुस्कान द्वारा अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर कर दी गई थी। जैसा कि सभी को पता है कि मुस्कान ने सौरभ को नशे की गोली देकर उसको मारकर फिर उसके टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया था। जिसके बाद वो साहिल के साथ मनाली चली गई थी। इस हत्याकांड के बारे में जब मुस्कान के घरवालों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। तो वहीं इस हत्याकांड के बाद नीले ड्रम पर सोशल मीडिया पर कई सारे विवाद और मीम्स देखने को मिले हैं। अब जाकर भोजपुरी में इस हत्याकांड पर गाना बना दिया गया है। जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सौरभ हत्याकांड पर भोजपुरी में बना गया ड्रम में राजा (Saurabh Murder Case Bhojpuri Song Drum Mein Raja Video Viral)-

मेरठ हत्याकांड जैसे ही संज्ञान में आया। उसके बाद नीले ड्रम की चर्चा हर तरफ होने लगी। इसपर मीम्स बनने लगे तो वहीं कई सारे गाने भी बने। मेरठ में तो नीला ड्रम लेने से पहले आधार कार्ड तक दिखाने की खबरें आ रही हैं। अब जाकर भोजपुरी सिनेमा एक कदम आगे निकल चुका है। उसने Saurabh Meerut Murder Case का मजाक बना दिया है। और भोजपुरी में इस हत्याकांड पर एक गाना रिलीज कर दिया है। जिसका नाम है- Drum Mein Raja इस गाने के लिरिक्स कुछ इस प्रकार है- "जब लाग जाई दाग हमरे नाम में राजा, तोहके कस देब काट के ड्रम में राजा"

इस गाने में नजर आ रहे एक्टर और एक्ट्रेस को बिल्कुल सौरभ और मुस्कान की तरह दिखाया गया है। जैसे ही ये गाना आया सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। और नेटिजन्स इस गाने पर भड़क गए। और इस गाने पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे।


Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story