×

'जॉली एलएलबी 3' के लिए काफी एक्साइटेड हैं सौरभ शुक्ला, बनना चाहते हैं इसका भी हिस्सा

By
Published on: 18 May 2017 9:13 AM IST
जॉली एलएलबी 3 के लिए काफी एक्साइटेड हैं सौरभ शुक्ला, बनना चाहते हैं इसका भी हिस्सा
X

मुंबई: दिग्गज अभिनेता सौरभ शुक्ला फिल्म 'जॉली एलएलबी' की तीसरी कड़ी में फिर से न्यायाधीश सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। शुक्ला को इस किरदार के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

वर्ष की शुरुआत में 'जॉली एलएलबी 3' के निर्माण पर विचार किए जाने संबंधी घोषणा की गई थी।

फिल्म निर्माताओं द्वारा इस फिल्म के लिए संपर्क करने के सवाल पर शुक्ला ने कहा, "अभी तक नहीं। यदि वे (फिल्म निर्माता) इस फिल्म की घोषणा करते, तब यह बनने की प्रक्रिया में होती। एक बार जब फिल्म की पटकथा तैयार हो जाएगी, उसके बाद ही वे कलाकारों से संपर्क करेंगे। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करूंगा।"

इस सफल फिल्म की तीसरी कड़ी का निर्माण शुरू होने में अभी देर है और इस बीच रंगमंच से भी संबद्ध रहे लेखक एवं निर्देशक शुक्ला मुंबई में अपने व्यंग्यात्मक नाटक '2 टू टैंगो, 3 टू जाइव' की 100वीं प्रस्तुति देने वाले हैं।



Next Story