×

अच्छी TRP के बावजूद, इस वजह से बंद हो गया लोगों का पसंदीदा 'सावधान इंडिया'

suman
Published on: 10 March 2018 7:25 AM IST
अच्छी TRP के बावजूद, इस वजह से बंद हो गया लोगों का पसंदीदा सावधान इंडिया
X

मुंबई:छोटे पर्दे के फेमस क्राइम शो सावधान इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबर यह कि इस सुपरहिट क्राइम शो को रातोंरात बंद कर देने का निर्देश जारी कर दिया गया है। बता दें कि एंटरटेनमेंट चैनल स्टार भारत ने शो के मेकर्स को अपना फैसल सुनाते हुए कहा है कि वो इस शो की शूटिंग तत्काल रोक दें।

टेली चक्कर में छपी खबर के मुताबिक चैनल स्टार भारत को शो सावधान इंडिया के प्रेजेंटेशन के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। बता दें कि इस शो में जुर्म की सच्ची घटनाओं के दिखाने के तरीके पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसी वजह के चलते चैनल को इस शो को बंद करने का फैसला लेना पड़ा है।

आपको बता दें कि सावधान इंडिया पिछले चार सालों से टीवी दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बना हुआ था। टीआरपी में भी ये शो हर हफ्ते टॉप 3 शो में शामिल रहता है। ऐसे में इस चैनल का इस शो को बंद करने का फैसला काफी चौंकाने वाला है। छोटे पर्दे के सबसे सुपरहिट क्राइम शो में से एक सावधान इंडिया का यूं अचानक ऑफ एयर होना दर्शकों के लिए मायूसी का सबब बन सकता हैं।

suman

suman

Next Story