×

Savita Bajaj: 'नदिया के पार' फिल्म की अभिनेत्री सविता हुई पैसों की मोहताज, रो रो कर बयां की अपना दर्द

Savita Bajaj: फिल्मी दुनिया दूर से देखने में चकाचौंध नजर आती है लेकिन यहां की हकीकत तो कुछ और ही होता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 15 July 2021 8:01 PM IST
सविता बजाज
X

सविता बजाज ( डिजाइन फोटो सोशल मीडिया) 

Savita Bajaj: फिल्मी दुनिया दूर से देखने में चकाचौंध नजर आती है लेकिन यहां की हकीकत तो कुछ और ही होता है। यहां कब कोई कलाकार शिखर पर पहुंच जाए और कब कोई शिखर से फर्श पर आ जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। इस समय एक ऐसे ही कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रही है जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा नहीं होगा।

बता दें कि बॉलीवुड की 80वीं दशक की मशहूर अभिनेत्री सविता बजाज इस समय पाई-पाई की मोहताज हो गई है। सविता बजाज वहीं अभिनेत्री है जिन्होंने फिल्म नदिया के पार में गुजन का रो प्ले किया था। इस फिल्म में सविता बजाज के रोल को लोगों ने खूब पसंद किया। लेकिन आज के दौर में सविता बजाज के पास इलाज के लिए रुपये भी नहीं है। इस दौरान सविता बजाज एक मीडिया पर बात की। जिसमें उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी के बारें में बताया।

एक्ट्रेस सविता बजाज ने मीडिया पर बातचीत के दौरान बतायाकि उनकी हालत बिल्कुल भी सही नहीं है। उनके पार कोई नहीं है। सविता ने आगे कहा कि उन्होंने पैसे तो बहुत कमाए लेकिन सब उनके इलाज में ही खत्म हो गए। अब उनके पास एक रुपये भी नहीं बचा है। बातचीत के दौरान सबिता बजाज भावुक हो गई और मीडिया के सामने कहने लगी कि प्लीज मुझे जाने से मार दो। मुझे ऐसी जिंदगी नहीं चाहिए। आज तक मैनें कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया और इस अवस्था में मुझे लोगों से पैसा मांगना बहुत खराब लग रहा है।

सविता बजाज ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

सविता बजाज ने आगे कहा कि भगवान मुझे क्यों नहीं अपने पास बुला लेता। सविता बजाज नम आखें लिए कहा कि उनसे मिलने एक्ट्रेस नुपुर अलंकार आई थी और उन्होंने मुझे अपनी हालात के बारें में मीडिया से बताने के लिए कहा उस दिन मुझे उनकी बाते सुन बहुत गुस्सा आई थी। मैंने नुपुर को अपने खुद्दारी का कसम दिया। सविता आगे कहती है कि यह सच है कि यहां कोई अपना सगा नहीं होता और ना ही कोई मेरी मदद के लिए आगे आने वाला है। यह मजबूरी जो कुछ न करा दे। जब यह बात मीडिया के सामने आई तो मुझे किसी से कोई मदद नहीं मिली है। बस लोग मेरे से हाल-चाल पूछ लेते है और पैसे से किसी ने कोई मदद नहीं की है। अब तो बस सिंटा मेंबर नुपुर अलंकार का ही भरोसा है उनसे मिलने वाली मदद से ही मेरा समय कट रहा है। बताते चलें कि इस समय फिल्म जगत के कई बड़ी हस्ती आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।



Shweta

Shweta

Next Story