×

Sawan Song Lyrics: सावन के महीने में सुने भगवान शंकर के ये खास गाने

Sawan Special Bholenath Songs Lyrics: सावन के सोमवार शुरू हो चुके हैं, इस पवन महीने में सुने भगवान शंकर के गाने होंगे मंत्रमुग्ध

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 22 July 2024 9:30 AM IST
Bholenath Top Songs
X

Sawan Song 2024 

Sawan Song Bholenath: सावन का महीना शुरू हो चुका है।जैसा कि हर किसी को पता है कि सावन का महीना कितना पवन होता है ये पूरा एक महिना भगवान शंकर और माता पार्वती को समर्पित होता है।सावन में मंदिर से लेकर हर जगह भक्तों की भीध देखने को मिलती है। तो वही पुरा माहोल भगवान शंकर की भक्ति में डूब जाता है . मंदिरो से लेकर हर तरफ भगवान शंकर के हाय भजन गुजते हैं आज हम आपके ऐसे ही भगवान शंकर के कुछ विशेष गीत(Sawan Special Song) बताने जा रहे हैं।

भोलेनाथ के गाने (Top Bholenath Songs)-

पार्वती बोली शंकर से गाने के लिरिक्स (Parvati Boli Shankar Se Song Lyrics)-

पार्वती बोली शंकर से

पार्वती बोली शंकर से

पार्वती बोली शंकर से

सुनिये भोलेनाथ जी

रहना है हर इक जन्म में

मुझे तुम्हारे साथ जी

वचन दिजिये ना छोड़ेंगे

कभी हमारा हाथ जी

नमो नमो लिरिक्स (Namo Namo Song Lyrics)-

जय हो, जय हो शंकरा

भोलेनाथ, शंकरा

आदिदेव, शंकरा

हे शिवाय, शंकरा

तेरे जाप के बिना

भोलेनाथ, शंकरा

चले ये साँस किस तरह

हे शिवाय, शंकरा ।

जयकाल महाकाल के गाने के लिरिक्स (Jaikal Mahakal Song Lyrics)-

जय काल महाकाल विकराल शम्भो जीवन हो या मृत्यु दोनों ही तुम हो जन्मों जन्मान्तर की लड़ियाँ ये कड़ियाँ हर योनि हर जीवन रखवाल तुम हो जय काल महाकाल जय काल महाकाल

लागी लगन शंकरा के गाने के लिरिक्स (Laagi Lagan Shankara Song Lyrics)-

भोले बाबा तेरी क्या हे बात है

भोले शंकारा तेरी क्या हे बात है

दूर होके भी तू साथ है हो

दूर होके भी तू साथ है

खुद को मैं कर दूँगा तुझको समर्पण

मैं तेरा आँसू हू तू मेरा दर्पण

तेरे हे होने से मेरी ये सारी ज़िंदगी सजी है

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

देवा देवा गाने के लिरिक्स (Deva Deva Song Lyrics)-

चिंगारियाँ, ये जो मेरे

सीने में है दफन

इनको जरा, देके हवा

बन जाऊं मैं अगन

चिंगारियाँ, ये जो मेरे

सीने में है दफन

इनको जरा, देके हवा

बन जाऊं मैं अग




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story