×

दंगल के बाद 'सीक्रेट सुपरस्टार' के साथ कैमियो करेंगे आमिर, TEASER हुआ लॉन्च

suman
Published on: 17 Dec 2016 12:55 PM IST
दंगल के बाद सीक्रेट सुपरस्टार के साथ कैमियो करेंगे आमिर, TEASER हुआ लॉन्च
X

super-star

मुंबई: फिल्म दंगल के बाद आमिर खान की अगली आने वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में आमिर खान कैमियो रोल में हैं। आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है।

1 मिनट 26 सेकेंड का यह टीजर वसीम नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घुमती है जो सिंगर बनना चाहती है। जबकि वसीम के पिता ऐसा नहीं चाहते हैं। पिता के मना करने के बाद वसीम बुर्का पहनकर संगीत का काम जारी रखती है।



सीक्रेट सुपरस्टार के टीजर लॉन्च पर आमिर ने कहा- हिंदी सिनेमा में मधुबाला जी से लेकर वहीदा रहमान तक, श्रीदेवी से लेकर माधुरी, काजोल से लेकर जूही, कैटरीना से लेकर दीपिका तक महिला सुपरस्टार रही हैं। यह फिल्म सुपरस्टार के बारे में है, लेकिन वह एक लड़की के बारे में है और हमें ऐसा अक्सर देखने को नहीं मिलता। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो गायिका बनना चाहती है। आमिर खान प्रोडक्शंस की यह फिल्म अगस्त 2017 में रिलीज होगी।



suman

suman

Next Story