TRENDING TAGS :
September OTT Release: सितंबर के महीने में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में व वेब-सीरीज
Upcoming Web Series And Movie Release In September: सिंतबर के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब-सीरीज की लिस्ट
September OTT Release 2024: अगस्त का महीना खत्म होने वाला है। सितंबर का महीना शुरू होने वाला है। इसके साथ ही सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारी नई फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज होंगी। जबसे ओटीटी का जमाना आ गया है। इस समय हर फिल्में जो सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं। वो बाद में ओटीटी पर जरूर रिलीज होती हैं। इसके साथ ही ओटीटी जबसे आया हैं फिल्मों के साथ ही साथ वेब-सीरीज का भी जमाना आ गया है। हर महीने और हफ्ते कोई ना कोई नई वेब-सीरीज ओटीटी पर रिलीज होती हैं। चलिए जानते सिंतबर के महीने में Netfilx, Hotstar, ZEE5, Jio Cinema, Sony LIV और Amazon Prime Video पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज होंगी।
सितंबर के महीने में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में व वेब-सीरीज (Upcoming Web Series And Movies Release OTT In September 2024)-
कॉल मी बे (Call Me Bae Release Date)-
सितंबर के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अनन्या पांडे की डेब्यू सीरीज Call Me Bae रिलीज होने वाली है। जिसमें कुल 8 एपिसोड होंगे। ये सीरीज 6 सितंबर 2024 को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी। इस सीरीज में अनन्या पांडे के अलावा वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरूण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त और अन्य कास्ट नजर आएंगे। इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है।
तनाव सीजन 2 रिलीज डेट (Tanav Season 2 Release Date)-
क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज इजरायली शो फौदा का हिंदी वर्जन तनाव का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफार्म Sony LIV पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। जिसमें इजरायल और फिलिस्तान के बीच युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी। ये वेब-सीरीज 6 सिंतबर के दिन रिलीज होगी। इसमें अरबाज खान, मानव विज, गौरव अरोड़ा, रजत कपूर जैसे अन्य कलाकार नजर आएंगे।
थलावन रिलीज डेट (Thalavan Release Date)-
मलयालम फिल्म थलावन जोकि आसिफ अली और बीजू मेनन की क्राइम थ्रिलर सीरीज हैं। सिनेमाघरों के बाद 10 सिंतबर को सोनी लिव पर दस्तक देगी।
सेक्टर 36 रिलीज डेट (Sector 36 Release Date)-
विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 13 सितंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर आएगी। बता दे कि इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की फिल्म हैं।