×

जब सीरियल ने पूरे किए 100 एपिसोड्स, तो 'गुलाम' परम ने दिया यह स्टेटमेंट

By
Published on: 6 Jun 2017 4:15 PM IST
जब सीरियल ने पूरे किए 100 एपिसोड्स, तो गुलाम परम ने दिया यह स्टेटमेंट
X

मुंबई: लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'गुलाम' के 100 एपिसोट्स की शूटिंग पूरी कर चुके अभिनेता परम सिंह ने कहा कि इस धारावााहिक ने उन्हें कलाकार बनने में मदद की है। उल्लेखनीय है कि दो जून को धारावाहिक के 100 एपिसोड्स पूरे हो चुके हैं।

परम ने कहा, "मुझे 100 एपिसोड्स पूरे करने की खुशी महसूस हो रही है। इस शो ने मुझे काफी लोकप्रियता दी है और कलाकार बनने में मदद की है क्योंकि इस भूमिका में, मैंने कई अलग रंग जीए हैं। उम्मीद है कि हम दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे और शो 1000 एपिसोड्स पूरे करेगा।"

'गुलाम' का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होता है।

धारवााहिक के निर्माता सौरभ तिवारी ने कहा, "अब तक की यात्रा अद्भुत, रचनात्मक और संतोषजनक रही है। 'गुलाम' के पहले 100 एपिसोड्स के लिए दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हूं।"

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story