×

टीवी एक्टर बरुन सोबती के फैंस के लिए बुरी खबर, जल्द होने वाला है उनके शो का....

By
Published on: 28 Sept 2017 9:15 AM IST
टीवी एक्टर बरुन सोबती के फैंस के लिए बुरी खबर, जल्द होने वाला है उनके शो का....
X

मुंबई: 3 जुलाई 2017 को जब सबके सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' की धमाकेदार वापसी हुई, तो फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। तीसरे सीजन में हर किसी को अपने चहेते स्टार बरुन सोबती को देखने की ख्वाहिश जो पूरी होने वाली थी।

यह भी पढ़ें: टीवी को मिला सबसे हॉट एंटी- हीरो, अपने शो को प्रमोट करने राजधानी पहुंचे बरुण सोबती

शो की शुरुआत तो काफी दमदार रही लेकिन रही, लेकिन जल्द ही इसकी कमजोर स्क्रिप्ट इसके लिए परेशानियां खड़ी करने लगी। इसकी टीआरपी में कमी आने लगी।

यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल ‘इस प्यार को..’ का टाइटल ट्रैक गाएंगे ‘बुल्लेया’ सिंगर अमित मिश्रा

शो मेकर्स ने बरुन सोबती और शिवानी के बीच की केमिस्ट्री के दम पर शो को चलाने की भरपूर कोशिश की, पर कामयाब नहीं हो सके। शो की टीआरपी को गिरते देख मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला ले लिया है।

यह भी पढ़ें: OMG! बरुण सोबती की तारीफ में शिवानी ने ऐसा क्या बोल दिया ?

वहीं जब 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के तीसरे सीजन को इतनी जल्दी बंद होने के बारे में बरुन से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा होता रहता है। अब ऑडियंस को शो नहीं पसंद आ रहा है, जिसकी वजह से इसे बंद करने का फैसला लिया गया है और यह ठीक भी है।

यह भी पढ़ें: इस प्यार को क्या नाम दूं की ये एक्ट्रेस अब बड़े पर्दे पर करेगी ‘थोड़ी-थोड़ी सी मनमानियां’

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शो के ना चल पाने का सही कारण वो नहीं बता सकते क्योंकि कहानी से लेकर कास्टिंग तक में चैनल और शो के मेकर्स का ही फैसला होता है। खबर है कि 6 अक्टूबर को सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' का लास्ट एपिसोड दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आखिर ये किसके लिए ‘शेफ’ बन गए हैं बरुण सोबती, जानकर हो जाएंगे हैरान

बरुन सोबती ने यह भी बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म Tu Hai Mera Sunday जल्द ही दर्शकों के लिए रिलीज होने वाली है।



Next Story