×

रील लाइफ में थे भाई-बहन,रियल में बनने वाले थे कपल,फिर क्यों टूट गई सगाई

suman
Published on: 27 Nov 2017 9:56 AM IST
रील लाइफ में थे भाई-बहन,रियल में बनने वाले थे कपल,फिर क्यों टूट गई सगाई
X

मुंबई:टीवी सीरियल 'मेरे अंगने' में भाई-बहन बने चारू असोपा और नीरज मालवीय एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने सगाई भी कर ली थी। लेकिन अब शादी से पहले ही दोनों ने अपनी सगाई तोड़ ली है। चारू और नीरज की सगाई 17 फरवरी 2016 को हुई थी। खबरों के मुताबिक दोनों की सगाई टूटने की खबर को नीरज ने कन्फर्म किया है।

यह भी पढ़ें...इफ्फी जूरी को सोमवार को दिखाई जाएगी ‘एस दुर्गा’

उन्होंने एक एंटरटेनमेंट साइट से कहा, 'हां कभी-कभी दो लोग अच्छे दोस्त से ज्यादा नहीं हो सकते। मेरे रिलेशन में अफवाहों की वजह से ज्यादा मुश्किलें आईं। हम दोनों के बीच पैसों को लेकर कभी कोई विवाद नहीं था। आज कल जिस तेजी से तलाक हो रहे हैं, उससे अच्छा है कि हम पहले ही अलग हो जाएं।'

यह भी पढ़ें...भारत लौटी मानुषी का एयरपोर्ट पर लोगों ने किया जोरदार स्वागत

इधर चारू ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'वे और नीरज ने पर्सनल कारणों की वजह से अपनी सगाई तोड़ी। जैसा कि नीरज ने बताया है कि हमारे बीच पैसों को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। हम अपने रिश्ते को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और सब ठीक रहा तो हम उसी तारीख को शादी कर सकते हैं। न्यू और सारे अरेंजमेंट्स अभी भी बुक हैं।'

suman

suman

Next Story