×

सीरियल नागार्जुन ने पुरी की सेंचुरी, मनाया अनोखे अंदाज में जश्न

suman
Published on: 18 Oct 2016 1:06 PM IST
सीरियल नागार्जुन ने पुरी की सेंचुरी, मनाया अनोखे अंदाज में जश्न
X

nagarjunas3

मुंबई: सीरियल्स की दुनिया में एक और सीरियल ने सेंचुरी दर्ज की है। हम बात कर रहे हैं सीरियल नागार्जुन की जिसने अपने 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए है । इस खुशी को सेट पर बड़े ही अनोखे ढंग से मनाया गया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज नागार्जुन के सेट्स की जहां सीरियल ने मनाई 100एपिसोड होने की खुशी....

nagarjunaa2

सीरियल नागार्जुन जितना खुद में अनोखा है उतना ही अनोखा था। इसके 100 एपिसोड पूरे होने का जश्न। अब जब सीरियल के नाम में नाग हो तो जश्न में भी नाग का होना तो बनता है ना??!! तो ऐसे में देखिये किस तरह नाग देवता का आशीर्वाद लेकर इस सेलिब्रेशन को मनाया गया। इस सेलिब्रेशन में नागार्जुन यानी पर्ल सांप को कभी अपने हाथों में पकड़ते तो कभी उसे गले लगाते हुए नजर आए। पर्ल तो इतने कम्फ़र्टेबल हो गए जैसे कोई उनका दोस्त हो!

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज नागार्जुन के सेट्स की जहां सीरियल ने मनाई 100एपिसोड होने की खुशी....

episode

पर इस सेलिब्रेशन की हाई लाइट थे सीरियल के एक्स नागार्जुन यानी अंशुमनजो इस सीरियल का हिस्सा ना होते हुए भी इस खास जश्न का हिस्सा बने तो साथ ही अंशुमन ने बताया किस तरह वो अपने इस परिवार को मिस करते हैं। सीरियल की पूरी कास्ट ने मिल कर कटा केक और खुशी में झूमते नजर आएं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज नागार्जुन के सेट्स की जहां सीरियल ने मनाई 100एपिसोड होने की खुशी....

nagarjunaa

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज नागार्जुन के सेट्स की जहां सीरियल ने मनाई 100एपिसोड होने की खुशी....

nagarjunas

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज नागार्जुन के सेट्स की जहां सीरियल ने मनाई 100एपिसोड होने की खुशी....

nagarjuna



suman

suman

Next Story