×

पसंदीदा शो के TRP की खोल रहा है पोल, BARC की जारी यह रिपोर्ट

suman
Published on: 8 Sept 2017 1:55 PM IST
पसंदीदा शो के TRP की खोल रहा है पोल, BARC की जारी यह रिपोर्ट
X

मुंबई: बार्क (BARC) ने इस हफ्ते आपके शो की टीआरपी दी है। इस हफ्ते की टीआरपी में कई बड़े बदलाव हुए हैं और हाल में शुरू हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने सबसे आगे है। साथ ही रेटिंग्स में सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ है कि लंबे समय से टॉप पर बना हुआ शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप' टॉप 5 से बाहर हो गया है। इस हफ्ते टीआरीपी रेटिंग्स में सीरियल 'महाकाली अंत ही आरम्भ है' 5798 के साथ टॉप 5 में बना रहने में कामयाब रहा और यह 5वें नंबर पर है। सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में सबसे आगे है। नंबर 4 पर पहुंच गया है। सबका पसंदीदा सीरियल 'कुमकुम भाग्य' टीआरपी रेटिंग्स में बढ़त को बनाये रखने में अब भी कामयाब है। यह सीरियल 5873 के साथ रेटिंग्स में तीसरे नंबर पर बना है। रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' अब भी पहले पायदान है। इस शो की टीआरपी रेटिंग्स 7222 के साथ दूसरे की तुलना में बहुत ज्यादा हैं।



suman

suman

Next Story