×

WEEKEND RATING: नागिन-2 का डंक या फिर कुमकुम का भाग्य, TRP की लिस्ट में कौन हुआ आगे, कौन पीछे?

suman
Published on: 17 March 2017 1:56 PM IST
WEEKEND RATING: नागिन-2 का डंक या फिर कुमकुम का भाग्य, TRP की लिस्ट में कौन हुआ आगे, कौन पीछे?
X

मुंबई: किसी को नागिन तो किसी की पसंद कुमकुम तो किसी को शक्ति सीरियल पसंद है । सारे दर्शकों की पसंद अलग है। इसी पसंद के आधार पर सीरियल के टॉपटेन पोजिशन तय होता है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी जानिए कौन सा सीरियल टॉप 5 की लिस्ट में कौन उससे बाहर। पिछले हफ्ते टीवी रेटिंग के टीआरपी चार्ट के आधार पर इस हफ्ते का नंबर वन शो सीरियल 'नागिन 2' का टीआरपी चार्ट पर बादशाहत कायम है। और ये हैै मुहब्बतें इस टॉप-5 की लिस्ट से बाहर हो गया है।

आगे पढ़ें अन्य सीरियल की रेटिंग...

इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग में कलर्स का शो 'नागिन 2' 7112 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहा। टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में दूसरे नबंर पर सीरियल कुमकुम भाग्य है। तीसरे पायदान पर सीरियल'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 6802 अंकों के साथ है।

आगे पढ़ें अन्य सीरियल की रेटिंग...

टीआरपी लिस्ट में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 6712 अंकों के साथ नंबर 4 पर है। इस हफ्ते पांचवे पायदान पर सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' ने 6203 अंकों के साथ है।

आगे पढ़ें अन्य सीरियल की रेटिंग...

ये रेटिंग चार्ट बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टीआरपी लिस्ट के आधार पर है।

आगे पढ़ें अन्य सीरियल की रेटिंग...आगे पढ़ें अन्य सीरियल की रेटिंग...



suman

suman

Next Story