×

शादी को लेकर राजकुमार राव ने दिया ऐसा बयान, सुनते ही हर कोई हुआ हैरान

By
Published on: 11 Oct 2017 1:21 PM IST
शादी को लेकर राजकुमार राव ने दिया ऐसा बयान, सुनते ही हर कोई हुआ हैरान
X

मुंबई: 'शादी में जरूर आना' की रिलीज के लिए तैयार अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि उन्हें शादी की जल्दबाजी नहीं है, क्योंकि वह अब भी खुद को बच्चा मानते हैं।

'शादी में जरूर आना' 10 नवंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: OMG: सुनील के बाद कपिल शर्मा की अगली टक्कर होगी राजकुमार राव से

राजकुमार सोमवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 'एक्स चंदन लिमिटेड एडीशन एंड ऑफ ईयर 2017' बॉटल्स के लांच पर उपस्थित हुए। वहीं उनसे असल जिंदगी में शादी के बारे में पूछा गया।

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव की ‘न्यूटन’ में साहित्यिक चोरी का कोई संकेत नहीं: मार्को मुलर

उन्होंने कहा, "मैं असल जिंदगी में शादी नहीं कर रहा हूं, इसलिए क्योंकि मैं फिल्मों में शादी कर रहा हूं। यह फिल्मों का समय है। असल जिंदगी में शादी करने में काफी वक्त है। अभी मैं काम पर ध्यान दे रहा हूं और मैं अब भी खुद को बच्चा मानता हूं, इसलिए मुझे शादी की जल्दबाजी नहीं है।"

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव की ‘न्यूटन’ को ऑस्कर में आने के बाद लगी नजर, आई ये बुरी खबर

ज्यादातर फिल्मों में ऑफबीट कंटेट के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ने कहा कि विभिन्न फिल्मों का हिस्सा बनना उनका काम है।

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार धारण करें गरबा के लिए डांडिया व परिधान, मिलेगा सपनों का राजकुमार

राजकुमार ने कहा, "मैं अपनी प्रत्येक फिल्म के साथ दर्शकों को कुछ नया देना चाहता हूं। नहीं तो यह मेरे लिए भी उबाऊ होगा कि मैं एक ही तरह की फिल्मों में अभिनय करूं, इसलिए कोशिश करना बेहतर है।"

'शादी में जरूर आना' के बाद राजकुमार हंसल मेहता की 'ओमर्ता' में भी दिखेंगे।

-आईएएनएस



Next Story