×

PICS: शब्बीर ने शेयर की बच्चों के साथ मस्ती करते हुए तस्वीर, रील की तरह रियल लाइफ में भी है COOL

suman
Published on: 29 April 2017 1:00 PM IST
PICS: शब्बीर ने शेयर की बच्चों के साथ मस्ती करते हुए तस्वीर, रील की तरह रियल लाइफ में भी है COOL
X

मुंबई: सीरियल कुमकुम भाग्य में अभि का रोल प्ले करने वाले एक्टर शब्बीर अहलूवालिया के फैंस की कमी नहीं हैं। खासकर हजारों लड़कियां तो उनकी दीवानी है। पर शायद कम को मालूम होगा कि टीवी का ये क्यूट हैंडसम एक्टर शादीशुदा है और ये दो बच्चों के पिता है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों के साथ प्यारी फोटो शेयर की हैं।

आगे....

शब्बीर अपनी पत्नी कांची कौल और अपने दोनों बच्चों के प्रति प्यार का इजहार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करने में भी कोई गुरेज नहीं करते। कांची कौल ने भी इंस्टाग्राम पर शब्बीर की बच्चों के साथ क्यूट फोटो शेयर की है। कांची ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है ये प्यारे पल आपको दिल को छू लेंगे।

आगे....

आपको बता दें कि शब्बीर ने अपनी गर्लफ्रेंड कांची कौल से साल 2011 में शादी की थी। शब्बीर ने टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत की थी।

आगे....

आगे....

आगे....

आगे....

आगे....



suman

suman

Next Story