×

What! थिएटर्स में नहीं अब ओटीटी पर रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी'

Dunki OTT Release: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों काफी चर्चा में है। एक्टर की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है।

Ruchi Jha
Published on: 22 Sept 2023 4:09 PM IST
What! थिएटर्स में नहीं अब ओटीटी पर रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म डंकी
X

Dunki OTT Release: साल 2023 लगता है शाहरुख खान के नाम है। पहले तो एक्टर ने अपनी फिल्म 'पठान' से शुरुआत कर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और अब शाहरुख खान की 'जवान' सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म अब तक 1000 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। वहीं, अब इस फिल्म के बाद शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म 'डंकी' का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुन आप शॉक्ड रह जाएंगे।

ओटीटी पर रिलीज होगी 'डंकी'

दरअसल, शाहरुख खान की डंकी के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं। फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है। डंकी में फैंस को शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। ये पहली बार होगा, जब तापसी पन्नू शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। बता दें कि शाहरुख खान की डंकी नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी के ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा ने खरीदे हैं। ये डील 155 करोड़ में हुई है। यानी फिल्म ने रिलीज से पहले ही 155 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स दोनों 230 करोड़ में बिके हैं। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।


राजकुमार हिरानी कर रहे हैं 'डंकी' का निर्देशन

फिल्म 'डंकी' की बात करें, तो इसे 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और '3 इडियट्स' जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे गौरी खान, ज्योति देशपांडे और राजकुमार हिरानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल भी एक खास किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा बोमन ईरानी, सतीश शाह, दिया मिर्जा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।


कब रिलीज होगी 'डंकी'?

हाल ही में, 'जवान' की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ 'जवान' की पूरी टीम शामिल थी। इस दौरान जहां एटली कुमार शाहरुख खान की तारीफ करते नजर आए थे, तो वहीं शाहरुख खान ने भी खुलासा करते हुए अपनी अगली फिल्म की रिलीज डेट बताई थी। शाहरुख खान ने कहा था- ''मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा क्योंकि अब जब लोग फिल्म देखने के बाद खुश होते हैं तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है। अब बहुत जल्द आप सभी से फिर मुलाकात होगी। 'डंकी' क्रिसमस 2023 पर रिलीज की जाएगी।''



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story