×

Dunki Trailer: क्या शाहरुख की 'डंकी' में है सेक्स सीन, यहां पढ़ें सच

Shah Rukh Khan Film Dunki: किंग खान ने अपनी फिल्म 'डंकी' को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है।

Shivani Tiwari
Published on: 7 Dec 2023 3:40 PM IST
Shah Rukh Khan Film Dunki
X

Shah Rukh Khan Film Dunki (Photo- Social Media)

Shah Rukh Khan Film Dunki: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर राज करने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। पिछले काफी समय से उनकी आने वाली फिल्म "डंकी" चर्चा में बनी हुई है, फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही दर्शकों की उत्सुकता भी देखते बन रही है। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शाहरुख खान की आने वाली इसी फिल्म की चर्चा हो रही है, इसी बीच किंग खान ने अपनी इस फिल्म को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है।

शाहरुख खान ने फैंस के साथ रखा चैट सेशन

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर ही अपने चाहने वालों से ट्विटर के जरिए बात करते हैं। जब भी अभिनेता की कोई फिल्म आने वाली होती है तो वह ट्विटर पर ही अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हैं। किंग खान ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस के साथ एक चैट सेशन रखा था, जहां उन्होंने "डंकी" फिल्म से जुड़े अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। वहीं एक फैन ने शाहरुख खान से ऐसा सवाल कर लिया कि अभिनेता द्वारा दिया गया जवाब लोगों का दिल जीत रहा है। आइए आपको बताते हैं।


शाहरुख खान की डंकी में है सेक्स सीन

शाहरुख खान अधिकतर ही ऐसा कहते हैं कि वे ऐसी फिल्में बनाने पसंद करते हैं, जो पूरे परिवार के साथ देखी जा सके। वहीं अब जब उनकी फिल्म "डंकी" रिलीज होने वाली है तो ऐसे में फैंस के दिलों में तरह-तरह के सवाल चल रहें हैं। इसी बीच जब एसआरके ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा तो एक फैन ने सुपरस्टार से सवाल किया कि, "सर, डंकी में सैक्स सुक्स तो नहीं है ना। पापा के साथ देख सकते हैं?" फैन के इस सवाल का जवाब किंग खान ने बड़े ही खास अंदाज में दिया। उन्होंने रिप्लाई देते हुए लिखा, "सैक्स सुक्स तो समझा नहीं, टिकट्स पे टैक्स टुक्स जरूर होगा। डैडी से ले लेना।" शाहरुख खान का जवाब देने का यह अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म "डंकी"

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म "डंकी" का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला। ट्रेलर देखने के बाद तो फैंस और अधिक उत्साहित हो चुके हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी मुख्य किरदारों में नजर आ रहें हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story