×

आज से पहले इतनी सिक्योरिटी के साथ कभी नहीं दिखे शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल

Shahrukh Khan Security: इन दिनों शाहरुख खान काफी चर्चा में है। हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 16 Oct 2023 2:10 PM IST
आज से पहले इतनी सिक्योरिटी के साथ कभी नहीं दिखे शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल
X

Shahrukh Khan Security: इन दिनों शाहरुख खान काफी चर्चा में है। जहां उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। जी हां...कुछ समय पहले खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि शाहरुख खान को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है, जिसके बाद उन्हें Y+ कैटेगिरी की सुरक्षा प्रोवाइड करवाई गई थी। इस बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अपनी सुरक्षा टीम के साथ नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है, जब शाहरुख खान को इतनी ज्यादा टाइट सिक्योरिटी में देखा गया है।

अपनी सुरक्षा टीम के साथ दिखे शाहरुख खान

दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं, जिस पर इसके लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान कड़ी सुरक्षा के बीच अपने घर मन्नत से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जब शाहरुख कार में बैठते नजर आते हैं, तो इसके बाद उनकी सिक्योरिटी टीम उन्हें घेर लेती है। यह पहली बार है, जब शाहरुख खान को इतनी ज्यादा सिक्योरिटी में देखा गया है।

शाहरुख को क्यों मिल रही जान से मारने की धमकी?

शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है। पहले उनकी 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ा कलेक्शन किया था और फिर 'जवान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने इतिहास रच दिया और अब बहुत जल्द शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'डंकी' भी लेकर आने वाले हैं, लेकिन इन सब के बीच शाहरुख खान को जान से मारने की मिल रही धमकियों ने सभी को परेशान कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो शाहरुख खान की दो फिल्मों की सफलता को देखते हुए उनकी जान का खतरा काफी बढ़ गया है।


शाहरुख उठा रहे अपनी सिक्योरिटी का खर्चा

बता दें कि शाहरुख खान को मिलने वाली सुरक्षा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में छह पुलिस कमांडो शामिल रहेंगे। सुरक्षा दल एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल से लैस होंगे। उनके आवास पर भी हर समय चार आर्म्ड पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और इन सभी का खर्च शाहरुख खान खुद उठा रहे हैं। वहीं, शाहरुख खान की 'जवान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो भारत में 'नेशनल सिनेमा डे 2023' पर शाहरुख खान की फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया, जिसके बाद अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 1132.13 करोड़ हो गया है। इसके बाद अब 'जवान' हिंदी सिनेमा की इकलौती ऐसी फिल्म बन चुकी है, जिसने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ का कलेक्शन किया है।





Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story