×

शाहरुख ने मिलवाया ZERO के एक और कैरेक्टर से, ट्वविटर पर किया शेयर

suman
Published on: 20 Dec 2018 7:00 AM IST
शाहरुख ने मिलवाया ZERO के एक और कैरेक्टर से, ट्वविटर पर किया शेयर
X

जयपुर:फिल्म के प्रमोशन में जुटे शाहरुख खान ने ‘जीरो’ के किरदार से दर्शकों को मिलवाया है। वो एक चिम्पैंजी है। शाहरुख ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया है। उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में शाहरुख खान एक चिम्पैंजी के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने जीरो के नए किरदार से रूबरू कराया है। सोशल मीडिया पर ये नया पोस्टर शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा- आफिया, बबीत. गुड्डू, अशोक! ये पहले ही कम थे जो ये एक और आ गया! पर क्यूट तो है ये। अभी अपनी टिकटें बुक कराये।

इस पोस्टर में शाहरुख खान चिम्पैंजी के किसी दीवार पर बैठे नजर आ रहे हैं, जो अपने दायें हाथ को आकाश की तरफ उठाते हुए उससे कुछ बातें करते दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में चिम्पैंजी को लाल रंग की टीशर्ट और नीचे बरमूडा पहने हुए दिखाया गया है। शाहरुख के नीले रंग की जींस और टीशर्ट पहनने के साथ गले में लाल रंग का अंगोछा लटका रखा है।इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज करने को नहीं मिलेगा , इसे बॉलीवुड के नायक, निर्माता निर्देशक, गीतकार, संगीतकार फरहान अख्तर निर्मित फिल्म ‘केजीएफ (KGF)’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। दक्षिण के सुपर सितारे यश के साथ पहली बार कन्नड फिल्म बनाने वाले फरहान अख्तर इस फिल्म के कथानक से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे न सिर्फ कन्नड में अपितु इसे तमिल, तेलुगु और हिन्दी में भी एक साथ बनाया है। यह फिल्म भी 21 दिसम्बर को समस्त भारत में शाहरुख खान की फिल्म के बराबर स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होने जा रही है। फरहान अख्तर की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त वाहवाही मिल चुकी है। तमिल और तेलुुगु के साथ-साथ इस फिल्म को हिन्दी भाषी क्षेत्रों के वितरकों ने भी हाथों-हाथ लिया है। वितरकों को उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन न सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म की ओपनिंग को प्रभावित करेगी



suman

suman

Next Story