×

Shah Rukh Khan की 'डंकी' के बारे में नहीं जानते होंगे ये रोचक बातें?

Shah Rukh Khan Dunki: 'पठान' और 'जवान' के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस बीच फिल्म को लेकर शाहरुख ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Ruchi Jha
Published on: 30 Sept 2023 8:51 AM IST (Updated on: 30 Sept 2023 9:50 AM IST)
Shah Rukh Khan की डंकी के बारे में नहीं जानते होंगे ये रोचक बातें?
X

Shah Rukh Khan Dunki: यह साल वाकई शाहरुख खान के नाम है। पहले अपनी 'पठान' से शाहरुख खान ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया और फिर 'जवान' में अपने शानदार प्रर्दशन से सभी हिट फिल्मों को पछाड़ दिया। जी हां..शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लिया है और अब उनकी अगली फिल्म 'डंकी' से भी दर्शकों को यही उम्मीद है। शाहरुख की ये मोस्ट अवेडेट फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। इस बीच फिल्म को लेकर कुछ ऐसी रोचक बातें सामने आई है, जो आपकी इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा देगा।

शाहरुख ने फिल्म 'डंकी' को लेकर शेयर की रोचक बातें

दरअसल, इन दिनों शाहरुख खान अपने फैंस के साथ 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन के जरिए जुड़े हुए हैं। इस दौरान शाहरुख खान अपने फैंस के हर सवाल का जवाब देते हैं और फैंस भी एक्टर से कई मजेदार सवाल करते नजर आते हैं। इस बीच एक फैन ने शाहरुख से सवाल किया कि फिल्म 'डंकी' कैसी बन रही है, तो शाहरुख खान ने जवाब देते हुए कहा- ''फिल्म बन चुकी है और यह बहुत खूबसूरत है। कुछ-कुछ जिंदगी की तरह है। डंकी पूरी तरह से हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज वाली इमोशनल फिल्म है।''

फिल्म 'डंकी' में शाहरुख ने शूट किए एक्शन सीन्स

वहीं, शाहरुख खान ने यह भी शेयर किया कि फिल्म में उन्होंने कुछ एक्शन सीन भी किए हैं, लेकिन राजकुमार हिरानी उन सीन्स को फिल्म में रखेंगे या नहीं ये नहीं पता। शाहरुख ने आगे बताया- ''सऊदी अरब में डंकी का शूटिंग शेड्यूल शानदार था।'' बता दें कि फिल्म 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और इनकी फिल्मों में एक्शन सीन ना के बराबर देखने को मिलते हैं। ऐसे में यह बात तो पक्की है कि 'डंकी' में फैंस शाहरुख का एक्शन सीन काफी मिस करने वाले हैं।


सलमान खान संग 'टाइगर 3' में नजर आएंगे शाहरुख

बता दें कि शाहरुख खान अपनी फिल्म 'डंकी' के साथ-साथ सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को भी प्रमोट कर रहे हैं, क्योंकि सलमान खान के साथ उनका इस फिल्म में लगभग 10 मिनट का कैमियो रोल है। इससे पहले, सलमान खान ने शाहरुख खान की 'पठान' में कैमियो किया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया था। 'टाइगर 3' इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

अब फ्री में देख सकते हैं शाहरुख की 'जवान'

शाहरुख खान की 'जवान' 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म पहले दिन में 75 करोड़ का कलेक्शन कर सुर्खियों में आ गई थी। इसके बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार हर दिन बढ़ती गई और 'जवान' ने 1000 करोड़ रुपयों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर इतिहास रच दिया, लेकिन अब रिलीज के 22 दिनों के बाद फिल्म की कमाई की स्पीड कम हो गई है, जिसे देखते हुए मेकर्स ने दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म की टिकट पर एक बड़ा ऑफर निकाला था। जी हां..'जवान' की एक टिकट पर दर्शकों को दूसरी टिकट फ्री में देने का ऐलान खुद शाहरुख खान ने किया था। हालांकि, मेकर्स का पैतरा काम नहीं आया और इसके कलेक्शन में कोई खास इजाफा नहीं देखने को मिला।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story