TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shahrukh Khan: शाहरुख और समीर वानखेड़े के बीच हुई बातचीत हुई लीक, आप भी देखिए क्या बोले शाहरुख

Shahrukh Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे डालने वाले समीर वानखेड़े इन दिनों काफी विवादों में हैं। इस बीच समीर और शाहरुख के बीच हुई बातचीत लीक हो गई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 19 May 2023 9:30 PM IST (Updated on: 19 May 2023 9:51 PM IST)
Shahrukh Khan: शाहरुख और समीर वानखेड़े के बीच हुई बातचीत हुई लीक, आप भी देखिए क्या बोले शाहरुख
X
Shah Rukh Khan (Image Credit: Instagram)

Shahrukh Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में सलाखों के पीछे डालने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े इन दिनों काफी विवादों में हैं। उन पर पैसों की आड़ में आर्यन खान को जबरन ड्रग्स केस में फंसाने का आरोप है। जब आर्यन इस केस की वजह से जेल की सलाखों के पीछे कैद थे, तब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत हुई थी, जो अब लीक हो चुकी है। दोनों के बीच हुई चैट सामने आई है।

शाहरुख खान की समीर वानखेड़े संग बातचीत

जो व्हाट्सएप चैट सामने आई है, उसमें शाहरुख ने लिखा- ''मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आर्यन खान ऐसा इंसान बनेगा जिस पर आपको और मुझे गर्व होगा। ये घटना उसकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित होगी। इसका मैं आपको भरोसा दिलाता हूं। हमें ईमानदार और मेहनती यंग लोगों की जरूरत है जो देश को आगे लेकर जा सकें। आपने और मैने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है, जिसे आगे की जनरेशन फॉलो करेगी। ये हमारे हाथ में है हम भविष्य के लिए उनमें बदलाव लाएं। आपके सपोर्ट और अच्छाई का एक बार फिर से शुक्रिया अदा करता हूं। भगवान आपका भला करे। मुझे आपसे पर्सनली मिलने आना पड़ेगा, ताकि मैं आपसे गले मिल सकूं। प्लीज मुझे बताएं जब आपको सुविधा हो। मेरी मदद की कोशिश करने के लिए शुक्रिया। आपका हमेशा आभारी रहूंगा।''

शाहरुख खान ने आगे लिखा, ''इंशाल्लाह! मैं सही में सोचता हूं कि आपने अपनी आधिकारिक क्षमता के हिसाब से पूरी कोशिश की होगी। मैं एक पिता के तौर पर भी यही सोचता हूं। लेकिन कभी कभी हमारे बेस्ट एफर्ट भी काफी नहीं होते। धैर्य जरूरी है। शुक्रिया। प्यार शाहरुख खान। मैं आपसे भीख मांगता हूं कि उसे जेल में मत रहने दीजिए। ये छुट्टियां आएंगी और वो एक इंसान के तौर पर टूट जाएगा। उसकी रूह तबाह हो जाएगी। आपने वादा किया था कि आप मेरे बच्चे को सुधारोगे उसे ऐसी जगह पर नहीं भेजोगे जहां से वो पूरी तरह टूटकर और बिखरकर वापस आए और उसकी इसमें कोई गलती नहीं है।

बार-बार समीर वानखेड़े के सामने भीख मांगते रहे शाहरुख

एक अच्छे इंसान के तौर पर आप उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे है, वो भी उस स्वार्थी लोगों के लिए। मैं वादा करता हूं कि मैं उन लोगों के पास जाऊंगा और उनसे भीख मांगूगा कि आपके सामने और कुछ ना कहें। मैं अपनी पावर में जो हो सकता है करूंगा, जिससे वो मेरी बात को सुनें और जो भी उन्होंने आपसे कहा है उसे वापस ले लें। मैं वादा करता हूं कि मैं ये सब करूंगा और किसी से रुकने की भीख मांगने में पीछे नहीं रहूंगा। लेकिन प्लीज मेरे बेटे को घर भेज दो। आप भी अपने दिल में जानते हो कि उसके साथ ये बहुत ज्यादा हो गया है। प्लीज प्लीज मैं बतौर पिता आपसे भीख मांग रहा हूं।''

मैं उनसे कहता हूं कि वो आपको कॉल करें। मैं वादा करता हूं कि मैं इसे अपने से फॉलो करूंगा। प्लीज आज थोड़ा दयाभाव दिखाओ। भगवान आपका भला करे। आज हमारा दिल मत तोड़ो यार। ये एक पिता की पिता से दरख्वास्त है। मैं भी अपने बच्चों से वैसे ही प्यार करता हूं जैसे आप करते हो। बाहर के किसी भी इंसान को पिता की फीलिंग पर अपना असर डालने की इजाजत नहीं है। मैं एक नम्र और दयालु इंसान हूं समीर। प्लीज मेरा विश्वास खुद में और सिस्टम में मत तोड़ो। प्लीज इससे हमारा परिवार टूट जाएगा। आपकी मदद की कोशिश का शुक्रिया। मैं आपका बहुत आभारी हूं। लव शाहरुख खान।''

शाहरुख ने आर्यन को जेल में ना डालने की मांगी भीख

प्लीज उसके साथ थोड़ा नरम रहें और मेरे बेटे को घर आने दें। इससे ज्यादा मैं आपसे कुछ नहीं कह सकता। इस पूरे मामले में आपने मेरा बर्ताव देखा होगा। आपने जो भी किया, मैं कभी उसके खिलाफ नहीं गया। आपने जब कहा कि आप आर्यन को एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं। मैंने इस बात पर यकीन किया। जांच के दौरान मैंने किसी तरह से बेटे की मदद नहीं की। ना प्रेस में गया, ना ही मीडिया में कुछ कहा, क्योंकि मुझे आपकी अच्छाई पर विश्वास है। क्या प्लीज आप मेरी बेटे से बात कर सकते हैं।

भगवान के लिए, अपने लोगों को कहिए थोड़ा धीरे चलें। मैं वादा करता हूं कि आने वाले वक्त में आपके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और आप जो कुछ भी अच्छा अचीव करना चाहते हैं उसमें आपकी मदद करूंगा। ये एक आदमी का वादा है आपसे और आप मुझे इतना तो जानते ही हैं कि मैं इसे पूरा जरूर करूंगा। मैं आपके आगे भीख मांग रहा हूं कि प्लीज मुझपर और मेरे परिवार पर रहम खाइए। हम बहुत सिंपल लोग हैं और मेरा बेटा भले थोड़ा भटक गया है, लेकिन किसी सख्त अपराधी की तरह जेल में रहना नहीं डिजर्व करता। आप भी ये बात जानते हैं। प्लीज थोड़ा दिल दिखाइए मैं आपके आगे गिड़गिड़ा रहा हूं।''

समीर के आगे बहुत गिड़गिड़ाए शाहरुख खान

प्लीज मुझे कॉल कीजिए मैं एक पिता की तरह आपसे बात करूंगा। किसी दूसरी तरह से नहीं और आप सुन सकते हैं कि मैं जो कुछ भी कह रहा हूं उसका एक-एक शब्द मानूंगा। आप एक जेंटलमैन हैं और अच्छे पति हैं और मैं भी वैसा ही हूं। मुझे कानून के दायरे में रहते हुए, मेरे परिवार की मदद करनी होगी। मैं आपके आगे भीख मांगता हूं यार प्लीज उसे उस जेल में मत जाने दीजिए। आगे छुट्टियां आ जाएंगी और वो एक इंसान के तौर पर टूट जाएगा। कुछ लोगों के गलत इरादों की वजह से उसकी स्पिरिट टूट जाएगी। आपने वादा किया था कि आप मेरे बच्चे को रिफॉर्म करेंगे और उसे एक ऐसी जगह नहीं डालेंगे जहां वो पूरी तरह फंस जाएगा।



\
Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story