×

शाहरुख खान हुए इन सिस्टर्स के जबरा फैन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

By
Published on: 14 July 2017 2:24 PM IST
शाहरुख खान हुए इन सिस्टर्स के जबरा फैन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
X

मुंबई: फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रचार में व्यस्त अभिनेता शाहरुख खान ने नूरां सिस्टर्स (बहनों) से मुलाकात की और उन्हें अद्भुत बताया और उनके साथ तस्वीरें खिचाई।

शाहरुख ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "बटर चिकन, बटर मिल्क और पंजाब से सभी तरह से शानदार 'बटरफ्लाई' अद्भुत नूरां सिस्टर्स के साथ।"

इम्तियाज अली निर्देशित 'जब हैरी मेट सेजल' का गीत 'बटरफ्लाई' गुरुवार को पंजाब में रिलीज हुआ।

इस गाने में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनेता के साथ पंजाब के खेतों में डांस करती नजर आ रही हैं।

'बटरफ्लाई' को अमन त्रिखा, नूरां सिस्टर्स और सुनिधि चौहान ने गाया है।





Next Story