×

Jawan: शाहरुख खान की कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' का हुआ भारी नुकसान, डूब गया 'जवान' में लगा करोड़ों रुपया

Jawan: इन दिनों शाहरुख खान की अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर खूब सुर्खियों में है, लेकिन इस बीच उनकी कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' को भारी नुकसान हो गया है। जी हां..आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 14 July 2023 11:24 AM IST
Jawan: शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का हुआ भारी नुकसान, डूब गया जवान में लगा करोड़ों रुपया
X
Jawan (Image credit: Instagram)

Jawan: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' को लेकर खूब चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू वीडियो रिलीज किया गया था, जिसके बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं। प्रीव्यू देखने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि शाहरुख की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' से भी ज्यादा तगड़ा कलेक्शन करेगी, लेकिन इन सब के बीच शाहरुख खान और उनकी कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' जिसके अंडर में यह फिल्म बनी है, उसको भारी नुकसान हुआ है। जी हां...इस फिल्म और फिल्म के निर्देशक पर कुछ ऐसे आरोप लगाए गए हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

'जवान' पर लगा कॉपी-पेस्ट का आरोप

शाहरुख खान की इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार कर रहे हैं और यह फिल्म 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के अंडर बन रही है। यह कंपनी शाहरुख खान की है। ऐसे में अब शाहरुख की इस फिल्म पर और एटली कुमार पर कॉपी-पेस्ट करने का आरोप लगाया गया है। जी हां..फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होने के बाद लोग 'जवान' फिल्म के निर्देशक एटली पर कॉपी-पेस्ट का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि एटली ने फिल्म 'जवान' को 3 फिल्मों से कॉपी किया है। आइए आपको बताते हैं फिल्म 'जवान' में कौन-कौन से सीन कॉपी-पेस्ट हैं।

#1 'जवान' के प्रीव्यू वीडियो में शाहरुख खान पट्टियों में लिपटे हुए लुक में नजर आ रहे हैं। इस लुक को सोशल मीडिया पर लोग फिल्म 'मून नाइट' के एक सीन से इंस्टपायर बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि शाहरुख के पट्टियों वाले लुक को कॉपी किया गया है।

#2 'जवान' के प्रीव्यू वीडियो में आपने देखा होगा कि एक सीन दिखाया गया है, जिसमें भीड़ में एक बच्चा दिखता है, जिसे किसी ने हाथों में उठाया हुआ है। इस सीन को लोग फिल्म 'द लायन किंग', 'शिवाजी: द बॉस' और 'बाहुबली' से कॉपी बता रहे हैं।

#3 शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में एक सीन है, जिसमें शाहरुख ने सिल्वर मास्क पहना हुआ है। इस मास्क से शाहरुख ने अपना आधा फेस कवर किया हुआ है। इस सीन को लोग साउथ की फेमस फिल्म 'अपरचित' से कॉपी बता रहे हैं।

सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी 'जवान'?

बता दें कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और रिद्धी डोगरा समेत कई फेमस स्टार्स नजर आने वाले हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि यह साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक होगी। खैर, यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल, फैंस फिल्म के प्रीव्यू से ही बहुत ज्यादा खुश हैं और फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story