×

इस वजह से Shah Rukh Khan ने नहीं की Don 3, हुआ खुलासा

Shahrukh Khan King Update: यह जानकारी सामने आ चुकी है कि शाहरुख खान ने डॉन 3 को रिजेक्ट क्यों किया।

Shivani Tiwari
Published on: 29 Aug 2024 1:37 PM IST
Shah Rukh Khan Film King
X

Shah Rukh Khan Film King (Photo- Social Media)

Shah Rukh Khan Film King: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्म "किंग" को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं, कहा जा रहा है कि इस फिल्म में किंग खान का धमाकेदार एक्शन होगा, इतना ही नहीं, शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ रही है, वजन कम करने से लेकर तमाम तरह की तैयारियां करनी पड़ रहीं हैं। शाहरुख खान अपनी फिल्म किंग की तैयारियों में जुटे हुए हैं और इसी बीच यह जानकारी सामने आ चुकी है कि वे किस वजह से डॉन 3 का हिस्सा नहीं बनें। आइए फिर आपको भी बताते हैं।

डॉन 3 को शाहरुख खान ने क्यों किया रिजेक्ट (Shah Rukh Khan Rejected Don 3)

जैसा कि आप सब जानते हैं कि फरहान अख्तर अपनी फिल्म "डॉन" की तीसरे फ्रेंचाइजी के साथ वापस आ रहें हैं, कुछ महीनों पहले ही उन्होंने डॉन 3 का ऑफिशियल ऐलान किया था, जिसके साथ ही उन्होंने हीरो का भी ऐलान कर दिया था। डॉन 3 में इस बार रणवीर सिंह हैं, जब दर्शकों को पता चला कि इस बार शाहरुख खान नहीं, बल्कि रणवीर सिंह डॉन बनेंगे तो उनका पारा हाई हो गया, सोशल मीडिया पर दर्शकों ने खूब नाराजगी जताई। वहीं अब जाकर यह भी बात सामने आ चुकी है कि शाहरुख खान ने डॉन 3 को रिजेक्ट क्यों किया।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म "किंग" में अंडरवर्ल्ड डॉन का ही किरदार निभाने वाले हैं, इस वजह से ही उन्होंने डॉन 3 करने से मना कर दिया है। हालांकि शाहरुख खान या उनकी टीम द्वारा डॉन 3 ना करने की वजह का खुलासा नहीं किया गया है, सिर्फ बॉलीवुड की गलियारों में यह खबर फैली है कि किंग में शाहरुख डॉन की भूमिका निभाएंगे, इस वजह से उन्होंने डॉन 3 के लिए मना किया।

किंग कब होगी रिलीज (King Release Date)

शाहरुख खान की फिल्म किंग का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, ये फिल्म इसलिए और अधिक सुर्खियों में बनीं हुई है क्योंकि इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आयेंगी। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहें हैं, जो कि एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी। शाहरुख और सुहाना के अलावा फिल्म में अभय वर्मा भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story