×

बाप रे बाप! Shah Rukh Khan सच में हैं किंग, पहनते हैं इतनी महंगी जींस, जानें एक जींस की कीमत

Shahrukh Khan Jeans Price: शाहरुख खान का एक अलग ही रुतबा है। वह किसी राजा महाराजा की तरह बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 20 Sept 2024 10:38 AM IST
Shahrukh Khan Jeans Price
X

Shahrukh Khan Jeans Price

Shahrukh Khan Jeans Price: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की तरह जिंदगी जीने का सपना आज के समय में हर कोई देखता है, लेकिन किंग खान आज जहां पर हैं, वहां पहुंचना इतना आसान नहीं है, इसके पीछे उनकी सालों की मेहनत है। शाहरुख खान को आज के समय में दुनिया भर से प्यार मिल रहा है, जी हां! दुनिया के कोने-कोने में उनके फैंस मौजूद हैं, वे जहां भी जाते हैं, सिर्फ एक झलक के लिए फैंस घंटों लाइन में खड़े रहते हैं। शाहरुख खान का एक अलग ही रुतबा है। वह किसी राजा महाराजा की तरह बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं, इसी बीच उनके बारे में एक ऐसी बात सामने आई है, जो आपके होश उड़ा देगी। आइए बताते हैं।

शाहरुख खान की रईसी (Shahrukh Khan Jeans Price)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान करोड़ों के मालिक हैं, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 6,300 करोड़ से भी अधिक है, ऐसे में जाहिर है कि उनका रहन सहन भी बेहद राजसी होगा। अभी हाल ही में शाहरुख खान एक इवेंट में स्पॉट हुए थे, जहां उन्हें जींस और टी शर्ट में स्पॉट किया गया। हालांकि इस दौरान किंग खान की जींस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, उनकी जींस फैंस की बेहद पसंद आई थी। बता दें कि शाहरुख खान ने ब्लैक कलर की बनाना जींस पहनी हुई थी, जो लुक वाइज बेहद स्टाइलिश थी। वहीं अब शाहरुख की इस जींस की कीमत पता चल गई है, जो यकीनन आपके होश उड़ा देगी।


शाहरुख खान की बनाना जींस की कीमत 74 हजार रुपए बताई जा रही है। जी हां! शाहरुख खान ने सिर्फ 74 हजार रुपए की जींस पहनी हुई थी, इसके अलावा उनके टी शर्ट और घड़ी की कीमत तो जाने ही दीजिए। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की जींस की कीमत टोटल 74,487 रुपए है, इतने रुपए में तो एक आम इंसान का ना जाने कितने महीनों का खर्चा निकल जाए। किंग खान के बनाना जींस की कीमत सामने आने पर फैंस हैरान हो गए हैं और अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहें हैं।

शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म (Shah Rukh Khan Upcoming Films)

शाहरुख खान के फैंस उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, हालांकि बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म अब अगले साल ही रिलीज होगी। वे इन दिनों अपनी फिल्म "किंग" की वजह से सुर्खियों में हैं, शाहरुख इस फिल्म में डॉन का किरदार निभायेंगे। शाहरुख खान के साथ ही फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी है, साथ ही साथ अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी फिल्म में नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story