×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शाहिद का 'जन्मदिन' बना 'श्रीदेवी' का 'आखिरी दिन', शाशा को लगा झटका

tiwarishalini
Published on: 25 Feb 2018 1:44 PM IST
शाहिद का जन्मदिन बना श्रीदेवी का आखिरी दिन, शाशा को लगा झटका
X

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रीदेवी की गिनती सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में होती है। भले ही श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाओं के जलवे आज और हमेशा हमारे बीच यादगार रहेंगे। महज 4 साल की उम्र में साउथ इंडियन फिल्मों में एंट्री करने वाली श्रीदेवी का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। Image result for shahid and shridevi filmएक ओर जहां श्रीदेवी की मौत पूरे फ़िल्मी जगत को सुनसान कर गई तो वहीँ उनकी मौत से जुड़ी एक और बात ऐसी रही जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया Image result for shahid and shridevi filmदरअसल, 25 फरवरी का दिन पूरे 'कपूर खानदान' के लिए तब शोकगुल हो उठा, जब उनके कानों में 'श्रीदेवी' के गुजर जाने की खबर गूँज उठी 'रूप की रानी' कही जानेवाली 'श्रीदेवी' ने आज जहां कपूर परिवार सहित पूरे देश को अलविदा कह दिया तो वहीँ दूसरी ओर शाहिद कपूर को उनका जाना सबसे बड़ा झटका दे गया।

Image result for sridevi with khushi kapoorलेकिन क्या वजह है जो आज का दिन कपूर खानदान से ज्यादा शाहिद को हमेशा के लिए ख़ुशी के पल के साथ साथ गम की सौगात भी देगा Image result for sridevi with shahid kapoorवजह है 'कपूर खानदान' से एक नायिका का गुजर जाना तो वहीँ आज के ही दिन एक 'नायक' का दुनिया में आना जी हां दरअसल, 25 फरवरी को जहां शाहिद कपूर का दुनिया में पहला दिन था तो वहीँ आज बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार 'श्रीदेवी' का आखिरी दिन बन गया

Image result for shahid and shridevi filmयह थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन सच भी है कि आज का दिन जहां हमें हमेशा बॉलीवुड की नायिका 'श्रीदेवी' की याद दिलाएगा तो, वहीँ बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय 'शाहिद कपूर' के जन्मदिन का जश्न मानाने पर मजबूर भी करेगा

Related imageबता दें कि, पिछले कुछ दिनों से श्रीदेवी शाहिद कपूर के हाफ भाई कहे जाने वाले ईशान खट्टर की वजह से बेटी जाह्नवी से काफी नाराज भी चल रहीं थीं, दरअसल, मीडिया में लगातार बेटी की अफेयर की खबरों को सुनकर श्रीदेवी कुछ नाराज हो गईं थी और जाह्नवी को अयान से दूरी बनाने की हिदायत भी दी थी



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story