×

TRAILER: ड्रग्स के इस्तेमाल और असर को उजागर करती फिल्म उड़ता पंजाब

Newstrack
Published on: 17 April 2016 7:06 PM IST
TRAILER: ड्रग्स के इस्तेमाल और असर को उजागर करती फिल्म उड़ता पंजाब
X

लखनऊ: फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया है। यह फिल्म ड्रग्स के इस्तेमाल और असर से जुड़े मुद्दों को उजागर करती है। फिल्म के लीड रोल में शहीद कपूर और आलिया भट्ट हैं।

देखें विडियो ...

फिल्म में शहीद कपूर रॉकस्टार टॉमी सिंह के किरदार में हैं, जो ड्रग्स की लत का शिकार हैं और लोगों को गालियां देता है।

shahid-tweet

shahid kapoor

वहीँ आलिया भट्ट बिहार से आई बेसहारा कामगार लड़की के रोल में नजर आएंगी।

Aalia bhatt

फिल्म के अहम किरदारों में करीना कपूर एक डॉक्टर का किरदार निभा रही हैं और दलजीत दोसांझ एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई देंगे।

kareena kapoor

अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होगी।

Diljit



Newstrack

Newstrack

Next Story