×

इस दिन देख सकेंगे शाहिद कपूर के फैंस उनकी बेबी मीशा का चेहरा, खुद बताया इसके बारे में

By
Published on: 8 Feb 2017 10:50 AM IST
इस दिन देख सकेंगे शाहिद कपूर के फैंस उनकी बेबी मीशा का चेहरा, खुद बताया इसके बारे में
X

मुंबई: बॉलीवुड में फिल्म 'विवाह', 'कमीने', 'मौसम', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले एक्टर शाहिद कपूर पापा बनने के बाद कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहने लगे हैं। आए दिन वह कहीं न कहीं अपनी वाइफ मीरा राजपूत और बेबी मीशा के साथ स्पॉट किए जाते हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बेटी का फेस नहीं दिखाया है।

शाहिद कपूर आए दिन इंस्टाग्राम पर बेबी मीशा की फोटोज तो शेयर करते हैं, पर उसका चेहरा नहीं दिखाते हैं। पर हाल ही में उन्होंने यह बात बताई है कि वह बेबी मीशा का चेहरा कब सबको दिखाएंगे?

आगे की स्लाइड में जानिए कब देख सकेंगे शाहिद के फैंस उनकी बेबी मीशा का चेहरा

एक्टर शाहिद कपूर का कहना है कि वह अपनी बेबी मीशा की पहली पोस्ट उसके पहले बर्थडे पर पब्लिकली पोस्ट करेंगे। वहीं वैलेंटाइन डे के प्लान के बारे में पूछने पर शाहिद कपूर ने कहा कि इस 'वैलेंटाइन वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'रंगून' का प्रमोशन करेंगे। मैं अपनी वाइफ से हर दिन प्यार करता हूं और हां उस दिन थोड़ा और ज्यादा करूंगा। बता दें कि फिल्म 'रंगून' में कंगना रानौत और सैफ अली खान भी हैं और यह 24 फ़रवरी को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए पहले शेयर की हुई मीशा की क्यूट फोटो

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'रंगून' का ट्रेलर



Next Story