×

'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण का पति बनने के लिए शाहिद कपूर ने रखी दो अजीब शर्तें

By
Published on: 30 Aug 2016 3:08 PM IST
पद्मावती में दीपिका पादुकोण का पति बनने के लिए शाहिद कपूर ने रखी दो अजीब शर्तें
X

मुंबई: बॉलीवुड में ‘बाजीराव-मस्तानी’ जैसी हिट फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' अभी से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। कभी फिल्म में रानी 'पद्मावती' बनी दीपिका पादुकोण के पति के रोल को लेकर, तो कभी इस फिल्म में रानी के प्रेमी बने प्रेमी अलाउद्दीन खिलजी के रोल की वजह से। बता दें कि इस फिल्म में 'पद्मावती' के प्रेमी के लिए रणवीर सिंह का नाम फाइनल हो चुका है। जबकि उनके पति के रोल के लिए शाहिद कपूर को चुना गया है। उनसे पहले इस रोल के लिए कई एक्टर्स के नाम सामने आए थे। पर इस रोल के लिए शाहिद कपूर ने दो शर्तें रख दी हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या हैं शाहिद की दोनों शर्तें

ख़बरों की मानें तो शाहिद कपूर ने फिलहाल इस शूटिंग के लिए टाइम मांगा है क्योंकि वह हाल ही में न्यू बोर्न बेबी गर्ल के पापा बने हैं। वह उसे अपना पूरा टाइम देना चाहते हैं। वहीं दूसरी शर्त शाहिद ने यह रखी है कि 'पद्मावती' को साइन करने से पहले स्क्रिप्‍ट में कुछ बदलाव किए जाएं। शाहिद का कहना है कि फिल्‍म में उनका स्‍क्रीन स्‍पेस भी रणवीर सिंह के बराबर ही होना चाहिए। ख़बरों की मानें उनकी स्क्रिप्ट वाली शर्त को संजय लीला भंसाली ने मान लिया है।



Next Story