×

VIDEO: पापा शाहिद कपूर की तरह ही डांसर बन सकती है बेबी मीशा, यकीन नहीं है तो खुद देखिए

By
Published on: 30 April 2017 11:12 AM IST
VIDEO: पापा शाहिद कपूर की तरह ही डांसर बन सकती है बेबी मीशा, यकीन नहीं है तो खुद देखिए
X

मुंबई: बॉलीवुड में फिल्म ‘विवाह’, ‘कमीने’, ‘मौसम’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले एक्टर शाहिद कपूर पापा बनने के बाद कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहने लगे हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वह एक बेहतरीन डांसर हैं उनके जैसा डांस हर कोई नहीं कर सकता है ऋतिक रोशन के बाद बेहतरीन डांसर्स में उन्हीं का नाम आता है।

लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी मीशा का जो वीडियो शेयर किया है, उसे देखकर तो लग रहा है कि बेबी मीशा भी पापा शादिद की तरह ही डांस करेगी। यह वीडियो शाहिद ने वर्ल्ड डांस डे के मौके पर शेयर किया। वीडियो में देखकर लग रहा है कि बेबी मीशा बड़ी होकर पापा शाहिद कपूर को डांस में टफ कॉम्पटीशन दे सकती है। शाहिद अपने हर डांस में अलग ही मूव लेकर आते हैं। इस वीडियो में ऐसा ही बेबी मीशा भी कर रही है।

बेबी मीशा का यह वीडियो शाहिद के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ टाइम पहले शाहिद ने स्विमिंग पूल में क्यूट मीशा के साथ क्यूट सी तस्वीर भी शेयर की थी।

आगे की स्लाइड में देखिए बेबी मीशा का पापा शाहिद के साथ डांस



Next Story