×

शाहिद कपूर ने ठुकरा दिया ऑफर, नहीं बेचेंगे बेटी की फोटो

suman
Published on: 1 Sept 2016 1:53 PM IST
शाहिद कपूर ने ठुकरा दिया ऑफर, नहीं बेचेंगे बेटी की फोटो
X

मुंबई: एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर एक नन्ही परी आ चुकी है। उसकी एक झलक पाने को सब बेताब है। पर शाहिद ने तो अपनी बेटी को ऐसे छुपा रखा है कि कोई भी उसकी एक झलक नहीं पा सकता है। मीडिया चैनलों में उनकी बेटी की झलक पाने की पहल में लगी है पर जब हर तरह से निराशा हाथ लगी तो मीडिया वालों ने शाहिद से बेटी की फोटो बेचने को कहा है। इस ऑफर को फिलहाल शाहिद ने ठुकरा दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ये खबर आई है। 26 अगस्त 2016 को शाहिद और मीरा के घर नया मेहमान नहीं आया है। शाहिद अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें...पापा शाहिद कपूर की गोद में नन्ही परी ने ली घर में एंट्री, सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो

वैसे कहा जाए तो बॉलीवुड-हॉलीवुड सेलिब्रिटीज में शादी या बच्चों की फोटो बेचने का फैशन आम है। हॉलीवुड की एंजिलीना जोली और ब्रैड पिट ने अपनी शादी की फोटो बेची थी । बॉलीवुड में शाहिद के पहले अमिताभ बच्चन को भी उनकी पोती की फोटो के लिए एक मैग्जीन से ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया था।



suman

suman

Next Story