×

OMG: बुरा हुआ हाल हंसकर, जब शाहिद और फरहान आइफा में पहुंचे गधे पर

shalini
Published on: 27 Jun 2016 2:29 PM IST
OMG: बुरा हुआ हाल हंसकर, जब शाहिद और फरहान आइफा में पहुंचे गधे पर
X

[nextpage title="NEXT" ]

आइफा में कुछ यूं पहुंचे शाहिद और फरहान आइफा में कुछ यूं पहुंचे शाहिद और फरहान

मुंबई: फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के हिट होने के बावजूद एक्टर शाहिद कपूर अपने फ्रेंड फरहान अख्‍तर के साथ एक अवार्ड फंक्शन में दयनीय हालात में नजर आए। दोनों बॉलीवुड स्टार्स लग्जरी कार में जाने के बजाय गधे पर सवार होकर पहुंचे। इसे सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। ऐसा दोनों स्‍टार्स ने मस्‍ती के लिए किया। दोनों की ऐसी फनी एंट्री देखकर हर कोई हंसने लगा।

आगे की स्लाइड में पढ़िए किस तरह हुई एंट्री

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

इंट्रेस्टिंग बात यह है कि दोनों ऐसे-वैसे गधों पर सवार होकर नहीं पहुंचे थे। बल्कि 'स्‍पेनिश गधे' पर सवार होकर सेरेमनी में पहुंचे। इतना ही नहीं दोनों के साथ स्‍पेनिश डांसर्स और म्‍यूजिशियन भी मौजूद थे। बता दें कि 17वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) का आयोजन इस बार स्‍पेन की राजधानी मैड्रि‍ड में किया गया है। फरहान और शाहिद ने इस सेरेमनी में मेजबानी के दौरान जमकर मसखरी की। शाहिद की वाइफ मीरा आजकल प्रेग्नेंट हैं। एक्टर शाहिद ने कहा, ‘सबसे बड़ा तहलका है कि मैं बाप बनने वाला हूं।' सूत्रों के अनुसार इस अवार्ड सेरेमनी में करीब 150 सेलीब्रिटी और 20 हजार से ज्‍यादा फैंस शामिल हुए थे। जल्‍द ही इस सेरेमनी का प्रसारण टीवी पर होगा जहां आप सितारों की मस्‍ती देख पाएंगे।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story