×

धड़क के नए पोस्टर में दिखा,जाह्नवी-ईशान का इंटेंस रोमांटिक अंदाज

suman
Published on: 17 Dec 2017 7:14 AM IST
धड़क के नए पोस्टर में दिखा,जाह्नवी-ईशान का इंटेंस रोमांटिक अंदाज
X

मुंबईः श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं। करीब एक महीने पहले करण जौहर ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था। शनिवार को करण ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में एक बंदूक भी दिख रही है।श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। दोनों ही इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ी दोनों की बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।

इन तस्वीरों को देखकर जाह्नवी की तुलना उनकी मम्मी श्रीदेवी से भी की गई थी। खूबसूरती के मामले में सच में ही जाह्नवी हुबहू श्रीदेवी लगती हैं, लेकिन इंतजार हो रहा थी उनकी अदायगी का। करण जौहर ने अब जो तस्वीर शेयर की है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि जाह्नवी एक्टिंग के मामले में भी अपनी मम्मी की तरह की काफी प्रतिभाशाली हैं।

यह भी पढ़ें...VIDEO: खुद नहीं रोक पाई सुष्मिता सेन, किया कुछ ऐसा सब हो गए इस अंदाज पर फिदा



suman

suman

Next Story