×

पूरा हुआ शाहिद और मीरा की शादी का एक साल, शेयर की KISS SELFIE

shalini
Published on: 8 July 2016 1:34 PM IST
पूरा हुआ शाहिद और मीरा की शादी का एक साल, शेयर की KISS SELFIE
X

मुंबई: बॉलीवुड में हाल ही में हिट फिल्म 'उड़ता पंजाब' देने वाले एक्टर शाहिद कपूर की शादी का एक साल पूरा हो गया है और उन्होंने अपनी इस खुशी को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। शेयर की गई इस फोटो में शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा को किस करते दिखाई दे रहे हैं।

कब हुई थी शादी

-बता दें कि शहीद कपूर की शादी पिछले साल 7 जुलाई को दिल्ली की मीरा राजपूत से हुई थी।

-आजकल मीरा प्रेग्नेंट हैं और तबियत ठीक न होने के कारण आजकल वह हॉस्पिटल में हैं।

-खबरों के अनुसार शाहिद अपने आने वाले बेबी और वाइफ मीरा को पूरा टाइम देना चाहते हैं।

-बताया जाता है कि मीरा का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है।

Happy first anniversary my love. @mira.kapoor you are my sunshine.

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on



shalini

shalini

Next Story