×

शाहिद कपूर का सारा अटेंशन ले गई क्यूट बेबी मीशा, एयरपोर्ट पर पेरेंट्स के साथ यूं हुई स्पॉट

By
Published on: 4 April 2017 11:20 AM IST
शाहिद कपूर का सारा अटेंशन ले गई क्यूट बेबी मीशा, एयरपोर्ट पर पेरेंट्स के साथ यूं हुई स्पॉट
X

shahid kapoor baby misha meera rajpot

मुंबई: बॉलीवुड में फिल्म ‘विवाह’, ‘कमीने’, ‘मौसम’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले एक्टर शाहिद कपूर पापा बनने के बाद कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहने लगे हैं। आए दिन वह कहीं न कहीं अपनी वाइफ मीरा राजपूत और बेबी मीशा के साथ स्पॉट किए जाते हैं।

शाहिद कपूर के साथ बेबी मीशा और वाइफ मीरा राजपूत भी थी। बता दें कि यह पहला मौका है जब शाहिद कपूर अपनी बेबी मीशा को लेकर पब्लिकली सामने आए हैं। खबरों की मानें तो शाहिद अपनी फैमिली के साथ हॉलीडेज मना कर वापस आ रहे थे। मीरा और शाहिद तो वैसे ही काफी स्टाइलिश हैं, लेकिन इस मौके पर अगर किसी को सबसे ज्यादा मीडिया का अटेंशन मिला, वह थी बेबी मीशा लाल कलर की ड्रेस में वह काफी क्यूट लग रही थी।

कुछ टाइम पहले जब शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया में अपनी बेबी मीशा की तस्वीर शेयर की थी, तभी से इस क्यूट परी के कई लोग दीवाने हो गए थे। शाहिद अपने इंटरव्यू में कह चुके हैं कि बेबी के सामने कैमरे के फ़्लैश का जलना अच्छा नहीं होता है।

आगे की स्लाइड में देखिए शाहिद और मीरा की बेबी मीशा की क्यूटेस्ट तस्वीरें

shahid kapoor baby misha meera rajpot

आगे की स्लाइड में देखिए शाहिद और मीरा की बेबी मीशा की क्यूटेस्ट तस्वीरें

shahid kapoor baby misha meera rajpot

आगे की स्लाइड में देखिए शाहिद और मीरा की बेबी मीशा की क्यूटेस्ट तस्वीरें

shahid kapoor baby misha meera rajpot

आगे की स्लाइड में देखिए शाहिद और मीरा की बेबी मीशा की क्यूटेस्ट तस्वीरें

shahid kapoor baby misha meera rajpot



Next Story