×

दिलीप कुमार से मिलने पहुंचा उनका 'मुंह बोला बेटा', फोटोज हुईं वायरल

By
Published on: 16 Aug 2017 3:38 PM IST
दिलीप कुमार से मिलने पहुंचा उनका मुंह बोला बेटा, फोटोज हुईं वायरल
X
shahrukh kan dilip kumar saira banon photos goes viral

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की खैरियत लेने पहुंचे, जो शाहरुख को अपना 'मुंह बोला बेटा' कहते हैं। गुर्दे की समस्या के चलते कुछ दिन लीलावती अस्पताल में उपचार के बाद दिलीप अब घर आ चुके हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने मंगलवार को ट्विटर पर शाहरुख और दिलीप कुमार की एक-साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं।

तस्वीरों में शाहरुख, दिलीप कुमार का माथा चूमते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके साथ सायरा ने लिखा, "साहब के 'मुंह बोले बेटे' शाहरुख खान आज आए। शाम की कुछ तस्वीरें।"

सायरा ने यह भी बताया कि दिलीप कुमार अब पहले से अच्छे हैं।

दिलीप कुमार को दो अगस्त को शरीर में पानी की कमी और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आगे की स्लाइड में देखिए और भी फोटोज



आगे की स्लाइड में देखिए और भी फोटोज





Next Story