×

शाहरूख ने किया इमोशनल पोस्ट, जानिए इसके पीछे की वजह

suman
Published on: 27 Jun 2018 10:45 AM IST
शाहरूख ने किया इमोशनल पोस्ट, जानिए इसके पीछे  की वजह
X

मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान के फिल्म इंडस्ट्री में 26 वर्ष पूरे हो गए हैं। छोटे पर्दे पर थोड़े समय काम करने के बाद शाहरुख ने बॉलीवुड में 1992 में फिल्म 'दीवाना' से एंट्री ली थी। 'दीवाना' 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी।

बता दें शाहरूख खान को.फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए ढ़ाई दशक हो गए हैं। शाहरुख ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म दीवाना से की थी। फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने भी अहम भूमिका निभाई थी। अपने 26 वर्ष पूरे होने के इस मौके पर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर बहुत इमोशनल पोस्ट लिखा। शाहरुख खान ने ट्वीटर पर कहा, प्यार, खुशी, उदासी, नृत्य, गिरना और उडऩे की भावना जता रहा हूं। आशा है कि मैंने आपके दिल को कहीं न कहीं छुआ होगा और उम्मीद करता हूं कि उम्र भर यह करता रहूंगा। शाहरूख इन दिनों फिल्म‘जीरो’में काम कर रहे हैं।

suman

suman

Next Story