×

इस नन्‍हें स्‍टार ने 30,000 फीट ऊपर मनाया अपना बर्थडे, पहचाने कौन?

shalini
Published on: 27 May 2016 1:37 PM IST
इस नन्‍हें स्‍टार ने 30,000 फीट ऊपर मनाया अपना बर्थडे, पहचाने कौन?
X

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान के बेटे अबराम खान आज तीन साल के हो गए हैं। आपको बता दें कि अबराम खान अपने पापा के दोस्त करन जौहर का बर्थडे सेलिब्रेट करके के लिए लंदन में थे और अब वो वापस पापा के साथ इंडिया वापस आ गए हैं। बेटे के जन्मदिन की ख़ुशी को जाहिर करने के लिए शाहरुख़ ने फ्लाइट में ही अबराम की फोटो क्लिक करके इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर दी।

-अबराम खान खान फैमिली के सबसे छोटे और क्‍यूट मेंबर हैं।

-शाहरूख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अबराम के बर्थडे की जानकारी दी।

shahrukh abram birthday अपने पापा के साथ अबराम खान

-उन्‍होंने कहा कि उनके बेटे अबराम 30,000 फीट ऊपर हवा में मना रहे हैं।

-अब वह चिप्स और स्नैक्स कोल्ड ड्रिंक के वेट में हैं।

-शेयर की गई फोटो में अबराम दूसरी तरफ देख रहे हैं और उनका चेहरा साफ़ नहीं आ पाया है।



shalini

shalini

Next Story