×

‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख खान और आलिया करेंगे रोमांस, पहला पोस्टर जारी

shalini
Published on: 20 July 2016 1:18 PM IST
‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख खान और आलिया करेंगे रोमांस, पहला पोस्टर जारी
X

मुंबई: बॉलीवुड के रोमांस किंग एक्टर शाहरुख खान और स्टूडेंट ऑफ द इयर आलिया भट्ट बहुत ही जल्द फिल्म ‘डियर जिन्दगी’ में एकसाथ रोमांस करते नजर आएंगे। यह इस जोड़ी की अपकमिंग फिल्म है। जिसका पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्‍म ‘डियर जिंदगी’ गौरी शिंदे डायरेक्ट कर रही हैं। बता दें कि यह जोड़ी पहली बार एक-दूसरे के अपोजिट काम करेगी।

पोस्‍टर के रिलीज करने के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंस कर दी गई है। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज हो रही है।

जानिए और क्या है फिल्म में

-आलिया भट्ट ने ट्विटर पर इस फिल्म की एक फोटो के साथ एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें आलिया और शाहरुख किसी चीज के बारे में सीरियस बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।

-ख़बरों के अनुसार फिल्म में शाहरुख खान आलिया को उसकी जिंदगी और रिश्तों का तलाशने में हेल्प करेंगे।

-इनके अलावा इस फिल्म में आदित्य राय कपूर, अली जफर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी भी हैं।



shalini

shalini

Next Story