×

बादशाह शाहरुख़ खान रह चुके हैं टीवी एंकर, वायरल हुआ पुराना वीडियो

shalini
Published on: 1 July 2016 3:58 PM IST
बादशाह शाहरुख़ खान रह चुके हैं टीवी एंकर, वायरल हुआ पुराना वीडियो
X

[nextpage title="next" ]

shahrukh khan एंकरिंग करते शाहरुख़ खान

मुंबई: हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने एज अ आर्टिस्ट अपना करियर शुरु किया था। उनका पहला सीरियल ‘फौजी’ था। इसके बाद वह टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में ‘सर्कस’ सीरियल से काफी पॉपुलर हुए थे। बताया जाता है कि इस सीरियल के जबरदस्त हिट के बाद शाहरुख़ खान ने फिल्मी दुनिया में कदम रखे थे। पर बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि 90 के दशक में शाहरुख़ खान ने कुछ टीवी शोज में भी एंकरिंग की है।

आगे की स्लाइड में देखिए शाहरुख़ खान की एंकरिंग

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

जी हां, शाहरुख़ खान ने जिस म्यूजिकल शो की एंकरिंग की है। वह ‘दूरदर्शन’ पर आता था। यह शो उभरते सिंगर्स के टैलेंट को दिखाता था। जिसका वीडियो आजकल यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। बता दें कि यह वीडियो शाहरुख़ खान के एक फैन के द्वारा पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में शाहरुख़ खान टीवी शो में सिंगर कुमार शानू को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story