×

Shahrukh Khan को परिवार संग छोड़ना पड़ा मन्नत, बड़ी वजह आई सामने

Shahrukh Khan Mannat: जिस मन्नत को देखने दूर दूर से फैंस आते हैं, शाहरुख अब उसी मन्नत को छोड़ रहें हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 26 Feb 2025 4:14 PM IST
Shahrukh Khan
X

Shahrukh Khan 

Shahrukh Khan Mannat: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, इस फिल्म में शाहरुख खान एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के लिए तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं और जहां तक है इस साल फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। वहीं इसी बीच अब शाहरुख खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जी हां! कहा जा रहा है कि शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ अपना आशियाना मन्नत छोड़ने वाले हैं, जिस मन्नत को देखने दूर दूर से फैंस आते हैं, शाहरुख अब उसी मन्नत को छोड़ रहें हैं, इसकी वजह भी सामने आ गई है, आइए बताते हैं।

शाहरुख खान खाली करेंगे मन्नत (Shahrukh Khan and His Family Shifting To Another House)

सोशल मीडिया पर तेजी से खबरें वायरल हो रहीं है कि शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ मन्नत खाली करने वाले हैं, जब से यह खबर सामने आई है, फैंस परेशान हो उठे हैं, उनके मन में कई सवाल चल रहें हैं जैसे कि किंग खान मन्नत क्यों खाली कर रहें हैं, चलिए हम आपको इसकी वजह बताते हैं कि आखिरकार शाहरुख खान ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया है।


शाहरुख खान और उनका परिवार पिछले 25 सालों से अधिक समय से मन्नत में रह रहा है, मन्नत की खुद शाहरुख खान की पत्नी ने डिजाइन किया है, हालांकि अब शाहरुख खान और उनका परिवार कुछ समय के लिए बांद्रा में किराए के घर में रहेंगे। शाहरुख ने हाल ही में जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपश‍िखा से पाली हिल में दो लग्‍जरी डुप्‍लेक्‍स अपार्टमेंट किराए पर लिया है, ऐसा इसलिए है क्योंकि मन्नत में बहुत ही जल्द रेनोवेशन का काम शुरू होगा, जी हां! मन्नत को और अधिक आलीशान बनाया जा रहा है, जिस वजह से शाहरुख और उनका परिवार कुछ समय के लिए किराए पर रहेंगे और जब मन्नत बन जाएगा, तो फिर किंग खान अपनी फैमिली के साथ मन्नत में शिफ्ट हो जाएंगे। खबरें हैं कि मन्नत में कम से कम दो महीनों तक रेनोवेशन का काम चलने वाला है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story