TRENDING TAGS :
Bollywood Intimate Scenes: इन बड़े स्टार्स ने दिए फिल्मों में इंटिमेट सीन्स, क्या याद है आपको ?
Bollywood Intimate Scenes: आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के कुछ ऐसे सीन्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे शायद आप भूल गए होंगे।
Bollywood Actors' Intimate Scenes (Image Credit-Social Media)
Bollywood Intimate Scenes: आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के कुछ ऐसे सीन्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे शायद आप भूल गए होंगे। लेकिन जब ये फिल्म रिलीज़ हुईं थीं तब कुछ फिल्मों में इन्ही सीन्स को लेकर काफी चर्चा हुई थी। हम आपको शाहरुख खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त,अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स के कुछ काफी इंटिमेट सीन्स की एक झलक दिखने जा रहे हैं। जिन्हे देखकर या तो आपकी यादें ताज़ा हो जाएँगी या फिर आप शॉक्ड हो जायेंगे।
बॉलीवुड स्टार्स ने अपने करियर के दौरान कई ऐसे अंतरग सीन्स को भी पर्दे पर उतरा है जो शायद आज आजको याद नहीं होंगे तो चलिए हम आपकी यादें ताज़ा कर दें।
बॉलीवुड एक्टर्स के कम चर्चित इंटिमेट सीन्स
शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर,संजय दत्त - इन सब में क्या कॉमन है? तो आप कहेंगे सभी बॉलीवुड एक्टर्स हैं। जो बिलकुल सही हे लेकिन इसके अलावा इन एक्टर्स को जो समानता आपस में बांधती है वो है कि इन स्टार्स ने अपने करियर के किसी न किसी मोड़ पर कुछ बेहद अंतरंग दृश्य भी किए हैं। जबकि सेक्स एक ऐसी चीज है जो आजकल बॉलीवुड फिल्मों में पहले की तुलना में बहुत अधिक आम हो गई है। लेकिन पहले ऐसा नहीं था इसलिए हमने आपकी यादों को ताजा करने का फैसला किया है, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त जैसे ए-लिस्ट बॉलीवुड अभिनेताओं के इन अंतरंग दृश्यों को देखकर आपको भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं आएगा।
माया मेमसाबी में शाहरुख खान एक्ट्रेस दीपा साही के साथ
Bollywood Actors' Intimate Scenes (Image Credit-Social Media)
1993 में माया मेमसाब में एक बेडरूम सीन के लिए बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान खुद पूरी तरह से न्यूड हो गए थे।
आतिश में संजय दत्त रवीना टंडन के साथ
Bollywood Actors' Intimate Scenes (Image Credit-Social Media)
संजय दत्त ने 1994 में आई उनकी फिल्म आतिश के लिए यकीनन बॉलीवुड का सबसे हॉट लवमेकिंग सीन फिल्माया था।
खिलाड़ियों का खिलाड़ी में अक्षय कुमार रेखा के साथ
Bollywood Actors' Intimate Scenes (Image Credit-Social Media)
साल 1996 मे अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में एक ऐसा सीन था जिसकी काफी आलोचना हुई थी इसमें अक्षय भले ही कीचड में लिपटे नज़र आये लेकिन वो पूरी तरह से न्यूड थे।
परिंदा में अनिल कपूर माधुरी दीक्षित के साथ
Bollywood Actors' Intimate Scenes (Image Credit-Social Media)
अनिल कपूर ने साल 1989 में आई फिल्म परिंदा में सारी हदें पार कर दी थीं। उन्होंने यकीनन सबसे सेंसटिव लवमेकिंग सीन शूट किया था।
बेफिक्रे में रणवीर सिंह वाणी कपूर के साथ
Bollywood Actors' Intimate Scenes (Image Credit-Social Media)
रणवीर सिंह जो अभी कुछ दिन पहले अपने न्यूड फोटोशूट के लिए काफी चर्चा में आये थे उन्होंने साल 2016 में अपनी फिल्म बेफिक्रे में काफी इंटिमेट सीन किये थे।
कबीर सिंह में शाहिद कपूर कियारा अडवाणी के साथ
Bollywood Actors' Intimate Scenes (Image Credit-Social Media)
साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह में शहीद कपूर पर फिल्माया इंटिमेट सीन तो आप सबको शायद याद ही होगा।